झारखंड » कोडरमाPosted at: जुलाई 14, 2025 कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में भी शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ा

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सावन की पहली सोमवारी के मौके पर आज कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में भी शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ी. बड़ी संख्या में शिव भक्त यहां पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. ध्वजाधारी आश्रम में भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ ध्वजा और त्रिशूल चढ़ाने की परंपरा है. द्वापर युग में ब्रह्मा के पुत्र क़द्रम ऋषि ने इस ध्वजाधारी पहाड़ पर तपस्या की थी, जिससे प्रसन्न होकर उन्हें भगवान शिव ने त्रिशूल और ध्वजा प्रदान की थी. पहली सोमवारी के मौके पर शिव भक्तों ने यहां पहुंचकर 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक किया और मन्नत मांगी. ओम नमः शिवाय और बोल बम के नारे के साथ शिव भक्त पहाड़ की चोटी पर पहुंचे और वहां शिवलिंग पर जलार्पण किया. इस मौके पर ध्वजाधारी आश्रम के पुजारी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग पहली सोमवारी के मौके पर यहां पहुंच रहे हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए मन्नत मांग रहे हैं. वही महामंडलेश्वर महंत सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि इस बार सावन माह में चार सोमवारी है और चारों सोमवारी का खास महत्व है. ऐसे में यहां पर शिवभक्त पहुंचकर भगवान भोले से अपनी मन्नत मांग रहे हैं.