भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय बाजार स्थित मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत संचालित सक्षम झारखंड कौशल विकास केंद्र (सिद्धि विनायक एकेडमी) में शनिवार को 16 युवतियों को रोजगार की सौगात मिली. ये सभी युवतियां त्रिपुरा के करुल स्थित एटलस एक्सपोर्ट इंटरप्राइजेज नामक कपड़ा उद्योग में सिलाई का कार्य करेंगी. शनिवार को ही सभी युवतियां गांडेय से त्रिपुरा के लिए रवाना हुईं.
त्रिपुरा के लिए रवाना होते समय युवतियों के चेहरों पर रोजगार मिलने की खुशी स्पष्ट झलक रही थी. सभी युवतियां गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर, ताराटांड़, पंडरी, बुधुडीह, जामजोरी और पर्वतपुर पंचायत के विभिन्न गांवों से आकर सिद्धि विनायक एकेडमी में सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी थीं. प्रशिक्षण के उपरांत संस्था द्वारा उन्हें रोजगार से जोड़ा गया.
सेंटर की मैनेजर अस्मिता प्रधान ने बताया कि इस केंद्र में गांडेय क्षेत्र के युवक-युवतियों को सिलाई, कंप्यूटर समेत विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद उन्हें विभिन्न संस्थानों में रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए जाते हैं. इस अवसर पर सेंटर मैनेजर नीरज पाठक, तौसीफ अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे