न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची उत्पाद विभाग और पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. टाटीसिलवे के महिलौंग इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की गई है. स्पेशल ब्रांच से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में करीब 500 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने शराब से जुड़े अवैध कारोबार की पुष्टि की है.
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि महिलौंग में जिस घर से शराब बरामद हुई, वहां अवैध शराब फैक्ट्री संचालित हो रही थी. उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई राज्य में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, इस गिरोह के तार अन्य जिलों तक भी जुड़े हो सकते हैं. मामले की जांच जारी है.