झारखंडPosted at: जुलाई 04, 2025 खूंटी पुलिस ने 174.5 किलो डोडा समेत एक एक तस्कर को किया गिरफ्तार
अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
खूंटी/डेस्क: मुरहू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो वाहन (नं. JH01DF-2328) से 174.5 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया है. पंचघाघ मोड़ के पास बैरिकेडिंग कर वाहन को रोका गया, जो मुरहू से सुरसू की ओर जा रहा था. तलाशी के दौरान डोडा के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक एंड्रॉइड मोबाइल भी जब्त किया गया. वाहन चालक निरज कुमार मांझी (उम्र 25 वर्ष, ग्राम मेराल, थाना मुरहू) को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव सहित खूँटी और मुरहू पुलिस के जवान शामिल थे.