न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से आज नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दो मामले सामने आए. जो समाज के लिए निश्चित रूप से चिंताजनक खबर है. सिमडेगा ठेठईटांगर थाना क्षेत्र और महिला थाना क्षेत्र से आज नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दो मामले प्रकाश में आए. हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सिमडेगा एसपी एम अर्शी ने आज प्रेसवार्ता करते हुए इन दोनों घटनाओं की जानकारी मीडिया के साथ साझा की. उन्होंने बताया कि पहली घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र की है. जहां सूरज राम नामक युवक के द्वारा एक नाबालिक के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तब मामला प्रकाश में आया. इसके बाद उसके परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराई. पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दी.
वहीं दूसरा मामला महिला थाना क्षेत्र का है जहां पहली घटना के जैसे ही सिप्रीयन नामक व्यक्ति ने एक नाबालिक के साथ कई बार दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया जिसके बाद उसके घर वालों को घटना की जानकारी हुई. तब उन्होंने महिला थाने में मामला दर्ज करवाई. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी सिप्रीयन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इन दोनों ही मामलों में दुष्कर्म के आरोपी को तो जेल भेज दिया गया. लेकिन क्या जेल भेज देना समस्या का समाधान है. समाज को इस दिशा में मंथन और चिंतन करते हुए एक ठोस कदम उठाने होंगे. जिससे आने वाले समय में समाज के बीच इस तरह की घटना फिर से दोहराई ना जा सके.