राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: डुमरी प्रखंड के मझगांव पंचायत अंतर्गत पवित्र धार्मिक स्थल टांगीनाथ धाम के बैगा गणेश बैगा एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा डुमरी के बुधनी पुल के समीप शुक्रवार को घटित हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गणेश बैगा एक ट्रैक्टर के पीछे लगे पाटा (ट्रॉली जोड़ने का हिस्सा) पर खड़े थे. अचानक ट्रैक्टर की गति तेज हो गई, जिससे बैगा संतुलन नहीं बना पाए और लड़खड़ाकर नीचे गिर पड़े. इसी दौरान ट्रैक्टर का पिछला चक्का उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी कमर की हड्डी बुरी तरह टूट गई.
घटना होते ही आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना में शामिल ट्रैक्टर का चालक मंगरु कुमार, जो कि लूचूत पाठ गांव का निवासी है, को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. ट्रैक्टर को भी जब्त कर डुमरी थाना लाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. गणेश बैगा टांगीनाथ धाम में धार्मिक अनुष्ठानों के प्रमुख बैगा के रूप में वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं. उनके घायल होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल व्याप्त हो गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घायल बैगा के समुचित इलाज और आर्थिक सहायता की मांग की है.