अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिले के जरीयागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बकसपुर झंडा टोपीरी जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्यों को हथियार, मोबाइल और उग्रवादी पर्चों के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर तोरपा डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई. गिरफ्तार उग्रवादियों में गेन्द्र बारला उर्फ लादेन (28 वर्ष), असीम तोपनो (20 वर्ष) और असीम तोपनो उर्फ डुंडा (26 वर्ष) शामिल हैं. इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और 13 पीएलएफआई पर्चे बरामद किए गए हैं. इस संबंध में जरीयागढ़ थाना में BNS की धारा 111/61(2)/3(5), 25(1-B)(a)/26/35 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गेन्द्र बारला पर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. छापेमारी दल में जरीयागढ़, तोरपा, रनिया, कर्रा और खूँटी पुलिस के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें: डुमरी के बुधनी पुल के पास सड़क हादसे में टांगीनाथ धाम के बैगा गणेश गंभीर रूप से घायल