न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को झारखंड के रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी आठ से अधिक ठिकानों पर एक साथ की जा रही है.
ईडी की यह कार्रवाई पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के करीबी लोगों और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े व्यक्तियों पर केंद्रित है. जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है, उनमें अंबा प्रसाद के निजी सहायक संजीत साव, मनोज दांगी, पंचम कुमार और मंटू सोनी शामिल हैं. इसके अलावा बड़कागांव स्थित अन्य ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है.
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें अधिकांश बालू कारोबार से जुड़े हुए हैं. रांची में अंबा प्रसाद के निजी सहायक संजीत साव के आवास पर भी ईडी की टीम ने तलाशी अभियान चलाया. हजारीबाग के बड़कागांव इलाके में स्थित सुरेश कॉलोनी में मीनाक्षी फ्यूल्स के मालिक के घर पर भी ईडी की छापेमारी जारी है. फिलहाल ईडी की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कार्रवाई की गंभीरता को देखते हुए इसे बड़ी जांच माना जा रहा है.
इस छापेमारी अभियान के पीछे आर्थिक अनियमितताओं और कथित मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका जताई जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई और विवरण का इंतजार किया जा रहा है.