संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए सघन अभियान के तहत दो लंबे समय से फरार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह कार्रवाई थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 12 जुलाई से 13 जुलाई तक चले समकालीन एवं सघन छापामारी अभियान के दौरान की गई. लंबित वारंटों के निष्पादन और फरार अपराधियों की खिलाफ अभियान और गिरफ्तारी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में लंबित वारंटों के निष्पादन और फरार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था. इसी अभियान के क्रम में नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रबदा गांव निवासी संजय भुइयां (पिता: नथुनी भुइयां) और हरिना गांव निवासी बैजनाथ मिस्त्री (पिता: स्वर्गीय प्रसाद मिस्त्री) को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. ये दोनों अभियुक्त विभिन्न मामलों में वांछित थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दोनों वारंटी अभियुक्तों, संजय भुइयां और बैजनाथ मिस्त्री को, मंगलवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया. नौडीहा बाजार पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई दर्शाती है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस बल सक्रिय है. इस तरह के अभियान से फरार अपराधियों में भय का माहौल पैदा होगा और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़े: झामुमो जमशेदपुर प्रखण्ड अध्यक्ष पलटन मुर्मू ने जानेगोड़ा में 26 लाख की लागत से कला केंद्र भवन का किया शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष