न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांतू स्थित पंडरा के आनंद नगर में रविवार को 5 बजे दिव्यम ड्रीम फाउंडेशन द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन संपन्न हुआ. इस शिविर में डॉ बिनय कुमार, कार्डियोलोजिस्ट, सेवा सदन ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं. शिविर में न केवल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, बल्कि शुगर, बीपी, ईसीजी सहित कई अन्य आवश्यक जांचें भी निःशुल्क की गईं. इस शिविर में लगभग 200 लोगों ने अपनी जांच और स्वास्थ्य परीक्षण कराया.
दिव्यम ड्रीम फाउंडेशन की अध्यक्ष कुमुद झा ने बताया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं. इस शिविर में कुमुद झा, अक्षय झा, शुषमा देवी, रमेश सिंह और हॉस्पिटल की टीम ने भाग लिया.