Sunday, May 4 2025 | Time 01:26 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


Ranchi News: नगर निगम के नए आदेश से मचा हडकंप, रांची के 33 रूफटॉप बार और रेस्टोरेंट होंगे बंद

Ranchi News: नगर निगम के नए आदेश से मचा हडकंप, रांची के 33 रूफटॉप बार और रेस्टोरेंट होंगे बंद

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: रांची में नगर निगम के ताजा आदेश से हडकंप मच गया हैं. शहरी क्षेत्र में संचालित 33 रूफटॉप बार और रेस्टोरेंट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया गया हैं. नगर निगम के इस फैसले ने कारोबारियों और ग्राहकों के बीच खलबली मचा दी हैं. रांची नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार की कोर्ट से यह आदेश पारित किया गया. इन 33 रूफटॉप बार और रेस्टोरेंट के संचालकों द्वारा संतोषजनक साक्ष्य पेश नहीं किए गए, जिसके कारण यह कदम उठाया गया.

 

नगर निगम ने पाया कि इन जगहों में से केवल तीन का नक्शा स्वीकृत था जबकि बाकी के 33 बार और रेस्टोरेंट के संचालक सही साक्ष्य देने में नाकाम रहे. जिसके बाद इन 33 रूफटाप बार व रेस्टूरेंट के संचालकों को अनधिकृत संरचना के पुनरीक्षण के लिए आदेश की तिथि से 30 दिनों के अंदर झारखंड भवन उपविधि-2016 के तहत विहित प्रक्रिया बीपीएएमएस के तहत भवन प्लान का आवेदन देने के लिए निर्देश दिया गया हैं. यदि 30 दिनों के अंदर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है तो संबंधित संरचनाओं को हटा दिया जाएगा. इसके साथ ही संरचनाओं को हटाने में आने वाली लागत भी संचालकों से वसूली जाएगी.

 

ये रूफटॉप बार और रेस्टोरेंट होने बंद:

 


  • लूप लाउंज एंड बार (पेंटालून बिल्डिंग) ईस्टर्न माल, डंगराटोली

  • द रीफ रूफटाप रेस्टूरेंट कोरल ग्रांड, पुरुलिया रोड, डंगराटोली, लालपुर

  • द अर्बन ब्रेविया बार, सर्कुलर कोर्ट कांप्लेक्स, लालपुर

  • कैलोरिज रेस्टूरेंट, होटल लैंडमार्क बिल्डिंग, लालपुर

  • सिग्नेचर रेस्टूरेंट एंड लाउंज, जगन्नाथ टावर, लालपुर

  • द विदोरा रेस्ट्रो एंड लाउंज, अमरावती कांप्लेक्स, ईस्ट जेल रोड, प्लाजा चौक

  • जंगली मूनडांस रेस्टूरेंट, फोर्थ फ्लोर, नंद भवन, महात्मा गांधी, मेन रोड, ओवरब्रिज के समीप, निवारणपुर

  • स्मोक्ड रेस्टूरेंट एंड लाउंज, मेन रोड, पीपी कंपाउंड के समीप

  • द अर्बन ब्रेविया बार (मान्यवर शौरूम बिल्डिंग), ओवरब्रिज के समीप, मेन रोड

  • ग्रीका किचेन एंड बार, मीनू हाइट, कांके रोड

  • मदीरा लाउंज एंड बार, सुनीता कांप्लेक्स, अरगोड़ा चौक के समीप

  • नेवर द लेस लाउंज एंड रेस्टूरेंट (45 टीवीएस शोरूम बिल्डिंग) पेट्रोल पंप के विपरीत) हरमू बाइपास रोड

  • एमआइ अमोर कैफे एंड रेस्ट्रो (साहिल यामाहा शोरूम के समीप), हरमू बाइपास रोड

  • स्काईवाक लाउंज एंड बार, आरएमसी आंबेडकर पार्क के समीप, हरमू हाउसिंग कालोनी, होटल क्रेडल इन

  • प्राणा लाउंज आरएस स्क्वायर, हरमू बाइपास रोड

  • फ्यूजन बार एंड रेस्टूरेंट, होटल द रासो, बिरसा चौक

  • टेन 11 रेस्टूरेंट एंड बार, बिरसा चौक, हिनू रोड

  • स्काई डाइन रेस्टूरेंट, बिरसा चौक, हिनू रोड

  • मोक्षा फैमिली रेस्ट्रो एंड बार, बिरसा चौक, हिनू रोड

  • क्राउन 7 रेस्टूरेंट, चंद्रा हाइट, हवाई नगर

  • लेवल 7 रूफटाप रेस्टूरेंट, आकाश कांप्लेक्स, नार्थ आफिस पाड़ा, श्यामली कालोनी, डोरंडा

  • मेकानिक्स रेस्टूरेंट एंड लाउंज, बोधराज हाइट, निवारणपुर, डोरंडा

  • अटारी किचेन एंड लाउंज, मां टावर, बड़ा घाघरा, नामकुम रोड

  • फर्स्ट डेट कैफे (रूफटाप) बिमल रेसीडेंसी, बड़ा घाघरा, नामकुम रोड

  • सोरोस-किचेन एंड बार, स्काईलाइन टावर, कडरू, अशोक नगर रोड, गुरुद्वारा के समीप

  • ओलिव्स एंड फिग्स साई आर्केड, किया शोरूम के बगल में, अशोक नगर

  • निर्वाणा लाउंज एंड रेस्टूरेंट, सर्जना चौक के समीप

  • याराना रूफटाप कैफे बे, हजारीबाग रोड, एसजी एक्जोटिका बिल्डिंग के समीप

  • स्काईस्केप बार एंड लाउंज, किया शोरूम के विपरीत, लेक रोड

  • बेबीलोन रूफटाप रेस्टूरेंट रूफटाप, कोरल प्लाजा, मेडिका हास्पिटल के समीप, बूटी मोड़, बरियातू रोड

  • लिट्ल रूफ रूफ रेस्टूरेंट, लाइफ केयर हास्पिटल के समीप, बूटी मोड़

  • द शैक किचेन, लटमा रोड, सिंह मोड़

  • द कोव रेस्टूरेंट, लटमा रोड, सिंह मोड़


 

अधिक खबरें
हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:12 PM

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में 25 वर्षीय संदीप महतो की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की. हत्या का मामला जनवरी 2025 का है. पिठौरिया थाना क्षेत्र के संदीप महतो का रूदिया गांव की आरती मुंडा से 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग था. बाद में चतरा गांव निवासी संगम लोहरा से आरती का प्रेम संबंध हो गया था. संदीप महतो शादीशुदा था, लेकिन आरती के आने के बाद उसकी पत्नी उससे अलग हो गयी थी. वही आरोपी संगम लोहरा भी शादीशुदा है.

अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:47 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. झारखंड के सम्मानित अधिवक्ताओं एवं उनके आश्रितों के लिए आज राज्य सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ कर रही है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी सम्मानित अधिवक्ताओं की चिंताओं को कम करने का सरकार ने कार्य किया है, आपके ऊपर स्वास्थ्य से सम्बंधित जिम्मेवारियों का जो बोझ था उसे हमारी सरकार ने अपने कंधों पर लेने का प्रयास किया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम ,खेलगांव, रांची में आयोजित राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत "अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना" के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस राज्य में देश का एक बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित हो, इसके लिए राज्य सरकार कार्य योजना बना रही है. जल्द ही हमलोग इस दिशा में सकारात्मक कार्य करते हुए आपके बीच एक बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी खड़ा करने का काम करेंगे.

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के गहने व नगद ले उड़े उचक्के, एक चोर धराया
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:19 PM

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों द्वारा बंद घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की गई. तीन की संख्या में पहुंचे अपराधी ने घर पर रखे नगद सहित कीमती गहने की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने दोपहर को उसके ससुराल में थी. कुछ घंटों में ही बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पड़ोसियों के सूचना पर वह घर पहुंची और स्थानीय लोगो को मदद से तीन चोर में एक चोर को पकड़ा. फिलहाल अरगोड़ा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

टीएसपीसी उग्रवादी दीपक कुमार को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 5:49 PM

रंगदारी मांगने और बाजार में दहशत फैलाने के मामले में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दीपक कुमार को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने दीपक की जमानत याचिका खारिज की. बता दें कि 3 दिसंबर 2024 को टीएसपीसी संगठन से जुड़े चार उग्रवादी दो मोटरसाइकिल से बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा बाजार पहुंचे थे.

झारखंड के BLO, वालेंटियर एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप की 312 सदस्यीय टीम जाएगी दिल्ली, IIIDEM में शेयर करेंगे अपना एक्सपेरिएंस
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 5:40 PM

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के सभी राज्यों के निर्वाचन संबंधी पदाधिकारियों को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में ट्रेनिंग देने का कार्य किया जा रहा है. इसी के क्रम में झारखंड के बीएलओ, वालेंटियर एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के 312 सदस्य की टीम अपने एक्सपेरिएंस शेयर के लिए नई दिल्ली स्थित IIIDEM में 19 एवं 20 मई दो दिवस के लिए जाएंगे. इस हेतु सभी संबंधित जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी अपने जिले के बीएलओ, वालेंटियर एवं बैग के सदस्यों को चयनित करते हुए उनकी सूची सोमवार तक उपलब्ध करा दें जिससे अग्रतर कार्रवाई की जा सके . के. रवि कुमार शनिवार को निर्वाचन सदन में ऑनलाइन माध्यम से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.