आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत बरियारडीह के बिरहोर टोला में देर रात एक बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान 7 वर्षीय रिंकी बिरहोर पिता लोकन बिरहोर के रूप में की गई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक बच्ची के पिता लोटन बिरहोर ने बताया कि देर रात जब वे लोग अपने घर में सोए हुए थे, कि इसी बीच एक जहरीला सांप (कोबरा) ने उनकी 7 वर्षीय बच्ची को डस लिया.
जिसके पश्चात हमलोग आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने कहा कि बच्ची के शरीर में जहर पूरी तरह से फैल चुका है. हालांकि फिर भी उनके द्वारा उसे एंटी वेनॉम सहित एक अन्य इंजेक्शन दी गई. लेकिन इसका उस बच्ची के शरीर में सर्पदंश से फैले विष पर कोई असर नहीं हुआ और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. जिसके पश्चात वे बच्ची का शव लेकर बरियारडीह स्थित अपने घर आ गए. इधर इस बीच घर में मौजूद लोगों द्वारा उक्त सांप को मार दिया गया. वहीं परिजन बच्ची के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए.