झारखंड » रामगढ़Posted at: जुलाई 27, 2025 डोभा में डूबने से एक बच्चे की मौत
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड के तालाटाड़ पंचायत के बरतुआ गांव के भुइयां टोला निवासी दिनेश भुइयां का पुत्र जय किशन उम्र 10 वर्ष डोभा में डूबने से मौत हो गई, परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां डॉक्टर नितिन तुलस्यान ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.