सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: आज ग्राम पंचायत कोतो के पंचायत सचिवालय में ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के एन एम एल के पदाधिकारी शेखर सिंह व मुकेश उपाध्याय पहुंचे, साथ में जिला के भी पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित हुए. मौके पर मुख्य निधि सिंह व जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में आए हुए NLM के पदाधिकारी और जिला के पदाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उन्होंने पंचायत में चल रहे हैं मनरेगा व 15 में वित्त की योजनाओं को भौतिक परीक्षण किया व पंचायत में चल रहे केंद्र की विभिन्न योजनाओं में बेहतर कार्य करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए.
मौके पर मुखिया निधि सिंह केंद्र के चल रहे महत्वकांक्षी योजना मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी दर वी मटेरियल पेमेंट में विलंब न होने होने की बात कही. इसके चलते मनरेगा के कार्य में ग्रामीण रुचि नहीं ले रहे. उपस्थित पदाधिकारी ने उक्त बातों को गंभीरता पूर्वक सुना हुआ उसके निराकरण के लिए आश्वासन भी दिया. मौके पर पतरातू बी पी ओ, बी पी एम पुरूषोंतम सिन्हा,पंचायत सचिव रंजीता कुमारी रोजगार सेवक अरुण गांव स्वयंसेवक अमरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार महली,नितन कुमारी मेट सीमा कुमारी,बसंती देवी, ईला उरांव,उषा देवी, गायत्री कुमारी, कविता देवी,रुबी देवी,दीपा वर्मा,सुमन देवी, सीमा देवी,पुजा सिंह, कलावती देवी, गीता देवी, अभिषेक कुमार, प्रथम चौधरी, प्रिंस कुमार, तुषार मिश्रा ,भवानी कुमार, लालो महली शंकर, जानकी मुंडा ,बिट्टू वारला आदि ग्रामीण उपस्थित हुए.