झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2025 बाइक चोरी के मामले में पतरातु में पुलिस ने दो लोगों के किया गिरफ्तार
सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्क: पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रोहल अंसारी जावेद अंसारी पिता करीम अंसारी ग्राम महुआटोला भदानीनगर ओपी निवासी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि बीते रात भुरकुंडा से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को चोरी किया था. इस संबंध में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त अभियुक्त को 5 महीने पूर्व भी जेल भेजा जा चुका है. फिर शनिवार को पतरातु थाना कांड संख्या 197/25 धारा 305(b)/317(4)/317(5) BNS दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.