प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: उपायुक्त गुमला के आदेशानुसार सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बल्ड बैंक गुमला के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया.यह रक्तदान शिविर प्रखंड प्रमुख पारसनाथ उरांव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की देखरेख में लगाया गया.इस शिविर मे पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखी गई. सीएचसी कर्मी एवं आंगनबाड़ी सेविका अपना ब्लड जांच कराते हुए रक्त दान में हिस्सा ली.जहां कुल 5 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.रक्तदान करने वाले में सविता मिंज,किरण कुमारी, संगीता कुमारी,अलका देवी, प्रहलाद उरांव शामिल हैं.शिविर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम केरकेट्टा,प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकृष्ण ओहदार, पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम, महिला पर्यवेक्षिका उर्मिला जयसवाल,सुमन देवी,सीएचसी बीपीएम रविन्द्र कुमार सहित स्वास्थ विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: गुरुकुल बुंडू की पूर्व छात्रा नेहा कुमारी का जेपीएससी में चयन होने पर विद्यालय ने किया सम्मान