देश-विदेशPosted at: जून 02, 2024 26 वर्षीय लड़के ने सबसे ज्यादा Youtube सब्सक्राइबर वाले T-Series को किया पीछे, ये है उसकी चैनल के फोलोवर्स
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मात्र 26 साल का एक लड़का युट्यूब में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर पाने वाला शख्स बन गया है. शख्स का नाम जिम्मी डोनाल्डसन बताया जा रहा है. वे MrBeast नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. रविवार को उसने भारत के सबसे बड़े म्युजिक कंपंनी T-Series के सब्सक्राइबर को भी पीछे छोड़ दिया है. दोनों चैनल में अलग अलग कंटेंट पोस्ट किए जाते हैं. खबरों के अनुसार 26 वर्षीय लड़के की 267 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं, जबकि टी सीरिज के पास फिलहाल 266 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, इनके चैनल में आपको अलग अलग तरह के कंटेंट देखने को मिल सकता है. इस चैनल में चैलेंज, गिवअवे, स्टंड जैसे तमाम तरह के कंटेंट पाए जाते हैं. दो सप्ताह के भीतर MrBeast के चैनल्स पर बहुत ही तेजी से सब्सक्राइबर में बढ़ोत्तरी हुई. T-series एक म्युजिक कंपनी है जिसके सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर थे, इसने 2019 में सबसे पहले 100 मिलियन सब्सक्राइबर का खिताब अपने नाम किया था.