अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: सोनाहातू थाना क्षेत्र के सिगीद गांव में शुक्रवार को 17 वर्षीय एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की का शव कमरे में लगे लकड़ी से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिसके कारण आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
जानकारी के मुताबिक मृतका रांची विमेंस कॉलेज से 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रही थी. वह रक्षाबंधन पर अपने घर आई हुई थी. घटना के समय उसकी मां किसी काम से बाहर गई थीं. घर लौटने पर जब दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने अंदर जाकर देखा, जहां बेटी फांसी के फंदे पर झूल रही थी.
सूचना मिलने पर सोनाहातू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने लड़की का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
मृतका की मां ने एक युवक पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने इस संबंध में लड़की की मां और आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी है.