Friday, Aug 29 2025 | Time 01:47 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


रांची एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक बनेगी 6 लेन सड़क, हेमंत सरकार झारखंड को देगी 45 करोड़ का तोहफ़ा

रांची एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक बनेगी 6 लेन सड़क, हेमंत सरकार झारखंड को देगी 45 करोड़ का तोहफ़ा
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट की ओर से शहर के प्रवेशद्वार एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक और बिरसा चौक मार्ग का विकास महानगरों की तर्ज पर करने का निर्देश दिया गया हैं. इस क्रम में नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने संबंधित पांच योजनाओं के लिए 45.03 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी हैं. 

 

विभागीय प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको o जल्द निविदा निकाल कर क्रियान्वयन शुरू करने का निर्देश दिया गया हैं. प्रधान सचिव ने बताया कि शहरी नियोजन के तहत राजधानी के एयरपोर्ट क्षेत्र का आधुनिकरण एवं सौंदर्यीकरण कराया जा रहा हैं. एयरपोर्ट से हिनू चौक की दूरी 1.65 किमी एवं हिनू चौक से बिरसा चौक तक की कुल दूरी 1.2 किमी हैं. पत्थर की कलाकृतियां, झारखंड की प्राचीन कला-संस्कृति पर आधारित भव्य तोरणद्वार, लैंड स्केपिंग, डिजाइनदार पेड़-पौधे, पेयजल एवं प्रसाधन, खाली स्थान पर पार्क, पार्किंग खूबसूरती बढ़ाएगी. 

वर्तमान सड़क मार्ग को यथासंभव छह लेन बनाना, सतह नवीनीकरण, फुटपाथ, साइक्लिंग पाथ, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, फ्लोरिंग पैनेल, एलईडी लाइटिंग, दीवारों पर जनजातीय कला-संस्कृति पर आधारित चित्रकारी होगी. सड़क सतह नवीनीकरण के साथ सौंदर्यीकरण, छह लेन का निर्माण, लैंड स्केपिंग, डिवाइडर की पेड़-पौधों से सजावट, फुटपाथ, साइकिल पाथ वे, डिजाइनदार पौधे, सड़क के दोनों ओर छायादार वृक्ष, आकर्षक स्ट्रीट, लैंड स्केपिंग, शौचालय, एलइडी लाइट होंगे. 

 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

RIMS की एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ. अनिमा कच्छप का अचानक हार्ट अटैक से निधन, पूरे रिम्स परिसर में शोक की लहर
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:10 PM

RIMS की एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ. अनिमा कच्छप का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से पूरे रिम्स परिसर में शोक की लहर दौड़ गई. उनके पार्थिव शरीर को रिम्स परिसर में लाया गया, जहां निदेशक डॉ. राजकुमार, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट हिरेन्द्र बिरुआ सहित बड़ी संख्या में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

दिवंगत सत्यवान महतो के परिजनों को दुर्घटना बीमा के तहत मिली 5 लाख की सहायता राशि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 8:23 PM

बुंडू विद्युत उपर प्रमंडल में कार्यरत तकनीकी मानव दिवस के कर्मी स्वर्गीय सत्यवान महतो की पिछले वर्ष अगस्त माह में ड्यूटी के दौरान दर्दनाक हादसे में मृत्यु हो गई थी. स्व. महतो पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य कर रहे थे, इसी क्रम में अचानक

झारखंड विधानसभा के पूरक मॉनसून सत्र का आखिरी दिन, CM हेमंत सोरेन ने सदन को किया संबोधित
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 6:37 AM

झारखंड विधनसभा के पूरक मॉनसून सत्र का आखिरी दिन, CM हेमंत सोरेन ने सदन को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने ऐसे व्यक्ति को खोया जो सिर्फ सीएम,

उपायुक्त कीर्तिश्री ने इटखोरी का किया दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा की
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 6:59 AM

उपायुक्त कीर्तिश्री ने गुरुवार को इटखोरी प्रखंड का दौरा कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए. दौरे की शुरुआत में उपायुक्त ने बक्सा डैम का निरीक्षण किया.