न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट की ओर से शहर के प्रवेशद्वार एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक और बिरसा चौक मार्ग का विकास महानगरों की तर्ज पर करने का निर्देश दिया गया हैं. इस क्रम में नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने संबंधित पांच योजनाओं के लिए 45.03 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी हैं.
विभागीय प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको o जल्द निविदा निकाल कर क्रियान्वयन शुरू करने का निर्देश दिया गया हैं. प्रधान सचिव ने बताया कि शहरी नियोजन के तहत राजधानी के एयरपोर्ट क्षेत्र का आधुनिकरण एवं सौंदर्यीकरण कराया जा रहा हैं. एयरपोर्ट से हिनू चौक की दूरी 1.65 किमी एवं हिनू चौक से बिरसा चौक तक की कुल दूरी 1.2 किमी हैं. पत्थर की कलाकृतियां, झारखंड की प्राचीन कला-संस्कृति पर आधारित भव्य तोरणद्वार, लैंड स्केपिंग, डिजाइनदार पेड़-पौधे, पेयजल एवं प्रसाधन, खाली स्थान पर पार्क, पार्किंग खूबसूरती बढ़ाएगी.
वर्तमान सड़क मार्ग को यथासंभव छह लेन बनाना, सतह नवीनीकरण, फुटपाथ, साइक्लिंग पाथ, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, फ्लोरिंग पैनेल, एलईडी लाइटिंग, दीवारों पर जनजातीय कला-संस्कृति पर आधारित चित्रकारी होगी. सड़क सतह नवीनीकरण के साथ सौंदर्यीकरण, छह लेन का निर्माण, लैंड स्केपिंग, डिवाइडर की पेड़-पौधों से सजावट, फुटपाथ, साइकिल पाथ वे, डिजाइनदार पौधे, सड़क के दोनों ओर छायादार वृक्ष, आकर्षक स्ट्रीट, लैंड स्केपिंग, शौचालय, एलइडी लाइट होंगे.