झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2025 RIMS की एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ. अनिमा कच्छप का अचानक हार्ट अटैक से निधन, पूरे रिम्स परिसर में शोक की लहर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: RIMS की एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ. अनिमा कच्छप का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से पूरे रिम्स परिसर में शोक की लहर दौड़ गई. उनके पार्थिव शरीर को रिम्स परिसर में लाया गया, जहां निदेशक डॉ. राजकुमार, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट हिरेन्द्र बिरुआ सहित बड़ी संख्या में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी की आंखें नम थीं और साथी डॉक्टरों ने उनके योगदान को याद किया. निदेशक डॉ. राजकुमार ने कहा कि डॉ. एनिमा कश्यप का इस तरह अचानक चले जाना रिम्स और पूरे चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वे हमेशा समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करती थीं. उनकी कमी को पूरा करना कठिन होगा.