न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उपायुक्त कीर्तिश्री ने गुरुवार को इटखोरी प्रखंड का दौरा कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए. दौरे की शुरुआत में उपायुक्त ने बक्सा डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डैम क्षेत्र में रेस्ट हाउस, वाहन पार्किंग और सौंदर्यीकरण जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व को देखते हुए इसका चहुँमुखी विकास आवश्यक है. इसके बाद, उपायुक्त ने धनखेरी आ.विका महिला संकुल संगठन की महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की कला और कौशल की सराहना की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन समूहों को प्रशिक्षण, विपणन और योजनाओं से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. उपायुक्त ने लगभग 25 एकड़ में फैले इटखोरी कृषि फॉर्म का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अजोला उत्पादन यूनिट और पशु शेड का जायजा लेते हुए किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक और नई फसलों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए.निरीक्षण के दौरान, उपायुक्त ने माधोपुर आंगनवाड़ी केंद्र के पोषाहार पं. का अवलोकन किया, जो असंतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने प्रेमबुक डेयरी यूनिट और प्रखंड कार्यालय स्थित खाद्यान्न गोदाम का भी निरीक्षण किया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि खाद्यान्न का सुरक्षित भंडारण और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जाए.दौरे के अंत में, उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से बन रहे बैठक एवं प्रशिक्षण हॉल का भी निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर और बक्सा डैम का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है, जिससे जिले में पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.