Friday, Aug 29 2025 | Time 02:04 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


उपायुक्त कीर्तिश्री ने इटखोरी का किया दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा की

उपायुक्त कीर्तिश्री ने इटखोरी का किया दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा की

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: उपायुक्त कीर्तिश्री ने गुरुवार को इटखोरी प्रखंड का दौरा कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए. दौरे की शुरुआत में उपायुक्त ने बक्सा डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डैम क्षेत्र में रेस्ट हाउस, वाहन पार्किंग और सौंदर्यीकरण जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व को देखते हुए इसका चहुँमुखी विकास आवश्यक है. इसके बाद, उपायुक्त ने धनखेरी आ.विका महिला संकुल संगठन की महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की कला और कौशल की सराहना की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन समूहों को प्रशिक्षण, विपणन और योजनाओं से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. उपायुक्त ने लगभग 25 एकड़ में फैले इटखोरी कृषि फॉर्म का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अजोला उत्पादन यूनिट और पशु शेड का जायजा लेते हुए किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक और नई फसलों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए.निरीक्षण के दौरान, उपायुक्त ने माधोपुर आंगनवाड़ी केंद्र के पोषाहार पं. का अवलोकन किया, जो असंतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने प्रेमबुक डेयरी यूनिट और प्रखंड कार्यालय स्थित खाद्यान्न गोदाम का भी निरीक्षण किया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि खाद्यान्न का सुरक्षित भंडारण और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जाए.दौरे के अंत में, उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से बन रहे बैठक एवं प्रशिक्षण हॉल का भी निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर और बक्सा डैम का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है, जिससे जिले में पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
 

अधिक खबरें
कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

RIMS की एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ. अनिमा कच्छप का अचानक हार्ट अटैक से निधन, पूरे रिम्स परिसर में शोक की लहर
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:10 PM

RIMS की एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ. अनिमा कच्छप का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से पूरे रिम्स परिसर में शोक की लहर दौड़ गई. उनके पार्थिव शरीर को रिम्स परिसर में लाया गया, जहां निदेशक डॉ. राजकुमार, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट हिरेन्द्र बिरुआ सहित बड़ी संख्या में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

दिवंगत सत्यवान महतो के परिजनों को दुर्घटना बीमा के तहत मिली 5 लाख की सहायता राशि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 8:23 PM

बुंडू विद्युत उपर प्रमंडल में कार्यरत तकनीकी मानव दिवस के कर्मी स्वर्गीय सत्यवान महतो की पिछले वर्ष अगस्त माह में ड्यूटी के दौरान दर्दनाक हादसे में मृत्यु हो गई थी. स्व. महतो पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य कर रहे थे, इसी क्रम में अचानक

झारखंड विधानसभा के पूरक मॉनसून सत्र का आखिरी दिन, CM हेमंत सोरेन ने सदन को किया संबोधित
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 6:37 AM

झारखंड विधनसभा के पूरक मॉनसून सत्र का आखिरी दिन, CM हेमंत सोरेन ने सदन को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने ऐसे व्यक्ति को खोया जो सिर्फ सीएम,

उपायुक्त कीर्तिश्री ने इटखोरी का किया दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा की
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 6:59 AM

उपायुक्त कीर्तिश्री ने गुरुवार को इटखोरी प्रखंड का दौरा कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए. दौरे की शुरुआत में उपायुक्त ने बक्सा डैम का निरीक्षण किया.