अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: बुंडू विद्युत उपर प्रमंडल में कार्यरत तकनीकी मानव दिवस के कर्मी स्वर्गीय सत्यवान महतो की पिछले वर्ष अगस्त माह में ड्यूटी के दौरान दर्दनाक हादसे में मृत्यु हो गई थी. स्व. महतो पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य कर रहे थे, इसी क्रम में अचानक घटी दुर्घटना ने उनकी जीवनलीला समाप्त कर दी. इस घटना से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा विभाग गहरे सदमे में डूब गया था.
आज उनकी पत्नी लीलावती कुमारी को एजेंसी JMD Services Pvt. Ltd. Ranchi की ओर से दुर्घटना बीमा के अंतर्गत 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई. यह राशि एक चेक के माध्यम से उन्हें सौंपा गया. इस सहयोग से परिजनों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और परिवार के भरण-पोषण में कुछ सहारा प्राप्त होगा.
सहायता राशि प्रदान करने के मौके पर एजेंसी के वरिष्ठ प्रबंधक नीरज कुमार झा, एचआर आयशा तरन्नुम, प्रबंधक वसीम अक्राम, क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत कुमार एवं प्रबंधक मनोज कुमार मौजूद रहे. सभी अधिकारियों ने स्व. सत्यवान महतो की कार्यनिष्ठा को याद करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.
इस अवसर पर मौजूद लोगों ने कहा कि सत्यवान महतो जैसे कर्मी संस्था की शान होते हैं, जो अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जान तक की बाजी लगा देते हैं. एजेंसी सदैव अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के साथ खड़ी रहेगी.