Friday, Aug 29 2025 | Time 05:21 Hrs(IST)
झारखंड


दिवंगत सत्यवान महतो के परिजनों को दुर्घटना बीमा के तहत मिली 5 लाख की सहायता राशि

दिवंगत सत्यवान महतो के परिजनों को दुर्घटना बीमा के तहत मिली 5 लाख की सहायता राशि
अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत

बुंडू/डेस्क: बुंडू विद्युत उपर प्रमंडल में कार्यरत तकनीकी मानव दिवस के कर्मी स्वर्गीय सत्यवान महतो की पिछले वर्ष अगस्त माह में ड्यूटी के दौरान दर्दनाक हादसे में मृत्यु हो गई थी. स्व. महतो पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य कर रहे थे, इसी क्रम में अचानक घटी दुर्घटना ने उनकी जीवनलीला समाप्त कर दी. इस घटना से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा विभाग गहरे सदमे में डूब गया था.
 
आज उनकी पत्नी लीलावती कुमारी को एजेंसी JMD Services Pvt. Ltd. Ranchi की ओर से दुर्घटना बीमा के अंतर्गत 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई. यह राशि एक चेक के माध्यम से उन्हें सौंपा गया. इस सहयोग से परिजनों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और परिवार के भरण-पोषण में कुछ सहारा प्राप्त होगा.
 
सहायता राशि प्रदान करने के मौके पर एजेंसी के वरिष्ठ प्रबंधक नीरज कुमार झा, एचआर आयशा तरन्नुम, प्रबंधक वसीम अक्राम, क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत कुमार एवं प्रबंधक मनोज कुमार मौजूद रहे. सभी अधिकारियों ने स्व. सत्यवान महतो की कार्यनिष्ठा को याद करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.
 
इस अवसर पर मौजूद लोगों ने कहा कि सत्यवान महतो जैसे कर्मी संस्था की शान होते हैं, जो अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जान तक की बाजी लगा देते हैं. एजेंसी सदैव अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के साथ खड़ी रहेगी.
 
अधिक खबरें
कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

माफिया चला रहे हैं झारखंड की सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर किया बड़ा हमला
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:21 PM

पलामू में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार आदिवासियों

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में ध्रुव नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:07 PM

पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने हमीदगंज स्थित झारखंड के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के आवास पहुंचकर उनके पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक, स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

गढ़वाटाड़ मैदान में बनेगा खेल स्टेडियम, 30 अगस्त को होगा शिलान्यास, ग्रामीणों ने विधायक रामचन्द्र सिंह के प्रयास को सराहा
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:56 AM

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 30 अगस्त यानी शनिवार को सुबह 10:00 बजे गढ़वाटाड़ मैदान में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया जाएगा. इस स्टेडियम का शिलान्यास मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है: आदित्य प्रसाद साहू
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:47 PM

राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस-RJD के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है.