न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधनसभा के पूरक मॉनसून सत्र का आखिरी दिन, CM हेमंत सोरेन ने सदन को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने ऐसे व्यक्ति को खोया जो सिर्फ सीएम, केंद्रीय मंत्री या सांसद नहीं थे, बल्कि देश के प्रेरणाश्रोत थे. उन्होने कहा कि जैसा संघर्ष गुरुजी ने किया शायद कोई नहीं कर सकता. साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि हमारे विपक्षी हमारे हर कदम पर नजर रखते हैं. सीएम ने कहा कि सदन ने गुरुजी को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित किया, पता नहीं केंद्र सरकार क्या करेगी. सीएम ने सदन में कहा कि लोकतंत्र में सबको बराबर ताकत मिली है, एक वोट की कीमत भी एक लाख के बराबर.