Saturday, Jul 19 2025 | Time 10:13 Hrs(IST)
  • रांची के खादगढ़ TOP पदस्थापित पदाधिकारी भीम सिंह के सूझबूझ से मिला यात्री का गुम हुआ 80 हजार रुपया,
  • रांची के खादगढ़ा टीओपी की दीवार गिरी
  • रांची से हवाई सफर हुआ सस्ता: टिकट के दाम में 3 से 4 हजार की गिरावट, जानिए वजह
  • झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ला रही नया कानून
  • 23 जुलाई को पलामू प्रमंडलीय कांग्रेस कमेटी का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा आयोजित
  • भारत के 34 मछुआरों को बांग्लादेश ने पकड़ा, वापसी के लिए केंद्र सरकार ने बनाया दबाव
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग शहर के धोबिया तालाब के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 3.46 करोड़ रुपए

तालाब के चारों ओर बनेगा पार्क, रंगीन लाइट व फव्वारा होगा आकर्षण का केंद्र
हजारीबाग शहर के धोबिया तालाब के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 3.46 करोड़ रुपए
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: शहर के धोबिया तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य 3.46 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इसमें 2.96 करोड़ रुपए तालाब के सुंदरीकरण और करीब 50 लाख रुपए देखभाल के लिए खर्च किया जाएगा. सौंदर्यीकरण का काम वर्ष 2025 में पूरा हो जाएगा. सौंदर्यीकरण को लेकर गहरीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है. यह निर्माण नगर निगम की अमृत योजना के तहत किया जाएगा. पहले धोबिया तालाब जलकुंभियों से भरा रहता था. अब इस तालाब में लगने वाले तीन फव्वारे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. तालाब को पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. शहरवासी सुबह-शाम तालाब का मनोरम दृश्य का लुफ्त उठा सकेंगे. इसके किनारे हरे भरे पौधे, फूल पत्तियां लगाए जाएंगे. दुधिया सोलर लाइट से पूरा तालाब का परिसर जगमगा उठेगा.

 

ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा, बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

धोबिया तालाब में विभिन्न नालों और स्त्रोतों से आने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए 0.5 एमएलडी पानी का ट्रीटमेंट प्लांट इस गंदा पानी को स्वच्छ कर फिर तालाब में छोड़ेगा. इसका उपयोग पीने को छोड़कर सभी घरेलू काम में उपयोग किया जा सकता है.

 

ऐसे होगा तालाब का सौंदर्यीकरण

धोबिया तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए तालाब के चारों ओर पाथ-वे बनाया जाएगा. लोग सुबह-शाम सैर-सपाटा कर सकते हैं. तालाब की पूर्व दिशा में छठ घाट सीढ़ी बनाई जाएगी. तालाब में 20 सोलर लाइट और बैठने के लिए 20 बैंच लागाए जाएंगे, गार्डेन बनाए जाएंगे. तालाब के कई हिस्से में लोहे का ग्रील लगाया जाएगा. तालाब की भिंड़ पर पिंचिंग समेत कई सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे.

 

अपार्टमेंट का पानी बहाने पर रोक 

तालाब के आसपास बहुमंजिली अपार्टमेंट और आवास से निकलने वाला पानी पर रोक लगाई जाएगी. इन सभी भवन मालिकों को अपना भवन परिसर में वाटर हार्वेस्ट करने का निर्देश दिया गया है.

 

सुबह-शाम सैर करेंगे शहरवासी

तालाब के सौंदर्यीकरण होने से लोगों को शुद्ध हवा के साथ-साथ मनोरम दृश्य का आनंद मिलेगा. यह तालाब पार्क के रूप में विकसित होगा. पाथवे बनने के साथ मनमोहक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. शहरवासी तालाब किनारे सुबह-शाम सैर कर सकेंगे.

 


 

धोबिया तालाब का क्षेत्रफल

धोबिया तालाब का क्षेत्रफल 7.5 एकड़ है. इसमें करीब दो एकड़ भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. अतिक्रमण हटाने को लेकर सदर अंचल अधिकारी को पत्र जारी किया गया है. तालाब पर अतिक्रमण का मामला एनजीटी में दर्ज है.
अधिक खबरें
BREAKING: हजारीबाग खनन विभाग में ED की दबिश, अवैध खनन से जुड़े मामले की कर रही जांच
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 4:06 AM

हजारीबाग खनन विभाग में ED ने दबिश दी है. 5 सदस्यों की टीम जिला खनन कार्यालय पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच ED कर रही है.

हजारीबाग के चिंतपूर्णी प्लांट में जोरदार धमाका, मजदूरों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:47 AM

गुरुवार को करीब 9:30 बजे जिले के चर्चित चिंतपूर्णी प्लांट में एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पुरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, धमाका प्लांट की छह नंबर भट्ठी में उस समय हुआ, जब मजदूर काम कर रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ चारों ओर धुआं फैला गया.

वन विभाग के दो सदस्यीय ज्वाइंट जांच कमिटी रिपोर्ट में खुलासा, FC कंडीशन का उल्लंघन कर सड़क मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्टेशन कर रही है NTPC
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 2:38 PM

NTPC पकरी बरवाडीह कोल परियोजना में FC कंडीशन संख्या 9 का उल्लंघन कर सड़क मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्टेशन कर रहा है, जिससे मानवीय जीवन, वन जीवों एवं वनों का काफी नुकसान हो रहा हैं. EC में शर्त संशोधन लेकर FC का उल्लंघन कर रहा है, जिसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए लेकिन वन विभाग इस रिपोर्ट को दबाकर बैठी हैं.

उपायुक्त ने सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग का किया निरीक्षण, बच्चों से की बातचीत, पढ़ाई तथा अन्य सुविधाओं की ली जानकारी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:48 PM

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण की शुरुआत मुख्य द्वार से की गई, जहां आगंतुकों के आगमन-प्रस्थान पंजी की जांच की गई.

पार्किंग प्रस्ताव के बावजूद हज़ारीबाग कमिश्नरी मुख्यालय यातायात की समस्या से जूझ रहा, अपने बागों के लिए फेमस हजारीबाग, अब जाम के कारण प्रसिद्ध
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:42 PM

हजारीबाग में सड़कों का डिजाइन अंग्रेज डीसी बाडम ने तैयार किया था. अंग्रेज के जमाने में हजारीबाग की प्राकृतिक आबोहवा अच्छी रहने के कारण देश की राजधानी बनाने की कल्पना की गई थी. इस बात का उल्लेख गजट में भी मिलता है.