प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शहर के धोबिया तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य 3.46 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इसमें 2.96 करोड़ रुपए तालाब के सुंदरीकरण और करीब 50 लाख रुपए देखभाल के लिए खर्च किया जाएगा. सौंदर्यीकरण का काम वर्ष 2025 में पूरा हो जाएगा. सौंदर्यीकरण को लेकर गहरीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है. यह निर्माण नगर निगम की अमृत योजना के तहत किया जाएगा. पहले धोबिया तालाब जलकुंभियों से भरा रहता था. अब इस तालाब में लगने वाले तीन फव्वारे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. तालाब को पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. शहरवासी सुबह-शाम तालाब का मनोरम दृश्य का लुफ्त उठा सकेंगे. इसके किनारे हरे भरे पौधे, फूल पत्तियां लगाए जाएंगे. दुधिया सोलर लाइट से पूरा तालाब का परिसर जगमगा उठेगा.
ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा, बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
धोबिया तालाब में विभिन्न नालों और स्त्रोतों से आने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए 0.5 एमएलडी पानी का ट्रीटमेंट प्लांट इस गंदा पानी को स्वच्छ कर फिर तालाब में छोड़ेगा. इसका उपयोग पीने को छोड़कर सभी घरेलू काम में उपयोग किया जा सकता है.
ऐसे होगा तालाब का सौंदर्यीकरण
धोबिया तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए तालाब के चारों ओर पाथ-वे बनाया जाएगा. लोग सुबह-शाम सैर-सपाटा कर सकते हैं. तालाब की पूर्व दिशा में छठ घाट सीढ़ी बनाई जाएगी. तालाब में 20 सोलर लाइट और बैठने के लिए 20 बैंच लागाए जाएंगे, गार्डेन बनाए जाएंगे. तालाब के कई हिस्से में लोहे का ग्रील लगाया जाएगा. तालाब की भिंड़ पर पिंचिंग समेत कई सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे.
अपार्टमेंट का पानी बहाने पर रोक
तालाब के आसपास बहुमंजिली अपार्टमेंट और आवास से निकलने वाला पानी पर रोक लगाई जाएगी. इन सभी भवन मालिकों को अपना भवन परिसर में वाटर हार्वेस्ट करने का निर्देश दिया गया है.
सुबह-शाम सैर करेंगे शहरवासी
तालाब के सौंदर्यीकरण होने से लोगों को शुद्ध हवा के साथ-साथ मनोरम दृश्य का आनंद मिलेगा. यह तालाब पार्क के रूप में विकसित होगा. पाथवे बनने के साथ मनमोहक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. शहरवासी तालाब किनारे सुबह-शाम सैर कर सकेंगे.
धोबिया तालाब का क्षेत्रफल
धोबिया तालाब का क्षेत्रफल 7.5 एकड़ है. इसमें करीब दो एकड़ भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. अतिक्रमण हटाने को लेकर सदर अंचल अधिकारी को पत्र जारी किया गया है. तालाब पर अतिक्रमण का मामला एनजीटी में दर्ज है.