न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इकाई बीएसएल बोकारो में कार्यरत 29 जवानों को कांस्टेबल (CT) से हेड कांस्टेबल (HC) के पद पर पदोन्नति प्रदान किया गया . इस अवसर पर एक भव्य पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बीरेन्द्र कुमार तिवारी, निदेशक प्रभारी, बोकारो स्टील प्लांट (DIC), उपस्थित रहे. इस अवसर पर डीआईजी बीएसएल श्रीमती नीती मित्तल, वरिष्ठ कमांडेंट श्री नय्यर अज़म खान, तथा कमांडेंट श्री आर.के. मील सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने सभी नवपदोन्नत जवानों को बधाई देते हुए CISF की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में CISF की भूमिका अतुलनीय है और यह पदोन्नति, कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण का परिणाम है. DIG श्रीमती नीती मित्तल ने अपने संबोधन में जवानों को उनकी नई जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि, “पदोन्नति के साथ कर्तव्यों की व्यापकता और अपेक्षाएं भी बढ़ जाती हैं. आपको नेतृत्व का परिचय देना होगा और अपने अधीनस्थों के लिए उदाहरण बनना होगा.”
कार्यक्रम के अंत में सभी नवपदोन्नत जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई
यह भी पढ़ें: भुरकुंडा में भैरव सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन