सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू मेन रोड स्थित महावीर मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन हरे राम हरे कृष्णा का संपन्न हो गया हरे राम, हरे कृष्णा के सुर की ध्वनि से पतरातू क्षेत्र में हरे राम हरे कृष्णा के सुर के साथ भक्तिमय हो गया.अखंड हरी कीर्तन में कई क्षेत्रों के कीर्तन मंडली शामिल हुए थे जिसमें पीटीपीएस, टेरपा,पतरातू, जयनगर, सौंदा बस्ती थे . इस मौके पर निर्गुण सिंह व्यास, श्याम सुंदर सिंह,शंकर सिंह, सोना प्रताप सिंह, प्रमुख सिंह, सतीश कुमार सिंह ,सुरेंद्र शर्मा , लक्ष्मी स्वर्णकार , ,माखन प्रसाद, रामप्रवेश पांडे, बिहारी प्रसाद, दीपक राणा, राम प्रजापति ,क्रांति देवी, रीमा देवी, तेतरी देवी, सौहाद्री देवी, सुगीया देवी, उर्मिला देवी, मुकेश कुमार पाठक, विष्णु उपाध्याय, मनोरंजन तिवारी, मोनू कुमार, बुधन साव,शुभम कुमार, सुदामा, विश्वनाथ प्रसाद, राजकुमार पांडे आदि लोग मौजूद थे.