झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2025 चतरा के हंटरगंज थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स दुकान में चोरी का किया प्रयास

न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. ताजा मामला हंटरगंज थाना के महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गणेश आभूषणालय ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात का अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि चोरों की यह कोशिश असफल रही. चोरों ने दुकान के पीछे का दरवाजा गैस कटर से काटकर अंदर घुसे और शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुस गए. चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और सारा सामान बिखेर दिया. लेकिन चोरों का हाथ खाली रहा और वे कोई भी कीमती सामान नहीं ले जा सके. चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए. इस घटना को लेकर हंटरगंज बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में पीड़ित से जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अंगुलियों के निशान उठाए और जांच के लिए आवश्यक नमूने जुटाए. हंटरगंज बाजार में चोरी की वारदात से दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि डेढ़ साल में इस दुकान में चार बार चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है. पुलिस को चाहिए कि वह चोरों पर लगाम लगाए और उन्हें गिरफ्तार करे.