विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में अग्निशमन विभाग द्वारा गुरुवार को मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में सभी चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में अग्निशमन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अग्निशमन यंत्र के संचालन करने के लिए बताया, इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को आग बुझाने के तरीके और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमे अग्निशमन यंत्रों का संचालन स्वास्थ्य कर्मियों को आग बुझाने के लिए विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करने का तरीका सिखाया गया,
मॉक ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को आग लगने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने और जान-माल की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का प्रशिक्षण दिया गया. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभ्यास से स्वास्थ्य कर्मियों में अग्निसुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ती है और वे आपात स्थिति में प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं. इस मौके पर अग्निशमन विभाग के प्रेम कुमार ठाकुर, मोहन चौधरी, चुरामन महतो, , संजय कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार रवि, विभूति कुमार गुप्ता प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रेम मणि सुधांशु प्रखण्ड लेखा प्रबंधक, सुनम कुमारी, अल्का कुमारी, आरती कुमारी, ए एन एम सहित अमित कुमार, कुंदन कुमार, अशोक कुमार सहित अस्पताल में मौजूद दर्जनों आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: गांडेय में पंचायत उन्नति सूचकांक पर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न