भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन अंचल अधिकारी सह CDPO मो. हुसैन एवं प्रखंड प्रमुख राजकुमार पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया. मास्टर ट्रेनर प्रवीण कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पंचायत उन्नति सूचकांक की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि पंचायतवार विकास की रूपरेखा तैयार कर उसे धरातल पर उतारना इसका उद्देश्य है. मौके पर पंचायत मुखिया, बीपीओ, कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, VLE समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: पालकोट प्रखंड के ग्राम संगठन गोइनधारा में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में पीजी क्लब केराटोली बना चैम्पियन