सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता के आवेदन पर मानवाधिकार आयोग ने केस दर्ज किया है. आजसू पार्टी ने घटना के बाद लगातार 10 दिनों तक तथ्यों और सूचनाओं को एकत्रित किया. इसके बाद आयोग को विस्तृत तौर पर पार्टी के द्वारा एक शिकायत पत्र लिखा गया. संजय मेहता ने आयोग को यह पत्र 21 अगस्त को लिखा था जिसमें उन्होंने आयोग से जांच का अनुरोध किया था. आयोग ने 27 अगस्त को केस संख्या 1031/34/9/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
संजय मेहता ने बताया कि सूर्या हाँसदा के मौत का मामला मानवाधिकार के हनन का मामला है. हर व्यक्ति को कानून के समक्ष अपने पक्ष को रखने का अधिकार है. सूर्या हाँसदा चार बार चुनाव लड़ चुके थे. वे मुख्यधारा के व्यक्ति थे.
सजा देने का अधिकार कोर्ट को है. सूर्या हाँसदा किसी मामले में कोर्ट द्वारा फ़रार घोषित थे ऐसा भी नहीं था. कथित पुलिस एनकाउंटर में सूर्या हाँसदा की मौत ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं.
आजसू पार्टी ने साफ़ तौर पर कहा है की इस मामले की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए और सच सबके सामने आना चाहिए. सरकार इसकी जाँच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करे.
पुलिस न्यायालय नहीं है. पुलिस का कार्य अनुसंधान करना है. झारखंड में पुलिसिंग पर एक बड़े बहस की आवश्यकता है. झारखंड पुलिस की कार्यशैली से जनता में अविश्वास पैदा हुआ है.
यह भी पढ़ें: गांडेय में पंचायत उन्नति सूचकांक पर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न