प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: जैन समाज के द्वारा बड़ा जैन मंदिर में 16 दिवसीय शांति विधान एवं देवाधिदेव 1008 श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़े धूमधाम श्रद्धा भक्ति पूर्वक आज संपन्न हुआ. रक्षाबंधन महापर्व धूमधाम से मनाया गया. भगवान की अलौकिक दिव्य प्रतिमा पर मस्तक अभिषेक और विश्व शांति धारा श्रद्धालु के द्वारा किया गया. आज के दिन जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक लाडू चढ़ाया गया. इसे चढ़ाने का सौभाग्य समाजसेवी मीरा छाबड़ा परिवार को मिला.
जैन धर्म के अनुसार आज के दिन ही 700 मुनियों पर विष्णु कुमार मुनिराज के द्वारा उपसर्ग दूर किया गया था. इस विश्व शांति महा यज्ञ विधान का ध्वजारोहण जय कुमार त्रिशला गंगवाल परिवार के द्वारा किया गया. अखंड दीपक की स्थापना ललित नीलम सेठी परिवार ने किया. 16 दिवस की शांति विधान की रूपरेखा विधि विधान से पूजा पंडित अभिषेक शास्त्री के द्वारा किया गया. 16 दिवस शांति विधान संपन्न होने पर समाज के पंडित अभिषेक शास्त्री को तिलक माला साफा पहनाकर सम्मानित किया गया. समाज के मंत्री नरेंद्र झाझरी एवं कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला ने कहा कि इस विश्व शांति महा विधान आयोजन पर कहा की यज्ञ पूजा विधान से लोगों के जीवन में धर्म संस्कृति की वृद्धि होती है, संकट दूर होते हैं दुख दर्द में कमी आती है. वातावरण धर्म मय एवं शुद्ध हो जाता है. समाज के सभी लोगों के सहयोग से यह 16 दिवसीय विधान संपन्न हुआ.
मार्गदर्शन एवं प्रेरणा समाज के उप मंत्री राज छाबड़ा सुरेश झांझरी ने दिया. विधान में संगीत मय पूजा सुबोध आशा गंगवाल के द्वारा किया गया. 16 दिवसीय शांति विधान अनुष्ठान में विशेष सहयोग मनोज गंगवाल, संजय ठोल्या, संजय गंगवाल, सौरभ पापड़ी वाल, जय कुमार सेठी, अजय सेठी, ईशान कासलीवाल, राजीव छाबड़ा नीलम सेठी, आशा गंगवाल, किरण ठोल्या, ममता सेठी, सरिता काला ने दिया. यह जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार जैन अजमेरा ने संयुक्त रूप से दी.