प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: झारखंड प्रदेश वर्णवाल वैश्य महासभा महिला समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्रैंड सूर्या होटल, झुमरी तिलैया में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति की संरक्षक गायत्री देवी ने तथा संचालन प्रदेश सचिव संगीता देवी ने किया. बैठक का नेतृत्व महिला समिति की प्रदेश अध्यक्षा योगाचार्य सुषमा सुमन ने किया. बैठक में समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार, बालिकाओं की शिक्षा, दहेज प्रथा, लव जिहाद, कम उम्र में आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. योगाचार्य सुषमा सुमन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों की पढ़ाई में बेटों से अधिक खर्च होता है, इसके बावजूद विवाह के समय दहेज की मांग समाज पर कलंक है. उन्होंने कहा कि नगद दहेज लेने के साथ-साथ शादी का सम्पूर्ण खर्च लड़की के पिता से करवाना निंदनीय है. समाज में बढ़ती इन समस्याओं का मुख्य कारण परिवारों में संस्कारों की कमी और धार्मिक व सामाजिक मूल्यों से दूरी है.
इन सभी मुद्दों के समाधान और सामाजिक जागरूकता को लेकर झारखंड प्रदेश में बर्णवाल महिला समिति द्वारा एक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जो 24 अगस्त, रविवार को सुबह 10:30 बजे झुमरी तिलैया स्थित शगुन बैंक्विट हॉल में होगा. इस महासम्मेलन में झारखंड के विभिन्न जिलों से महिला प्रभारी एवं उनकी टीमें भाग लेंगी. कार्यक्रम की तैयारी में सभी जिला कमेटियों से सहयोग की अपील की गई है. बैठक में यह भी बताया गया कि महासम्मेलन के व्यवस्थापक योग गुरु प्रदीप कुमार सुमन तथा पल्लव कुमार बर्णवाल होंगे. सभी अतिथि बहनों को सम्मानित भी किया जाएगा. इस बैठक में प्रमुख रूप से झारखंड प्रदेश महिला समिति की अध्यक्षा योगाचार्य सुषमा सुमन, संरक्षक गायत्री देवी, सचिव संगीता देवी, कोषाध्यक्ष पुष्पा देवी, कोडरमा जिला महिला प्रभारी लक्ष्मी बर्णवाल, योग गुरु प्रदीप कुमार सुमन, पल्लव कुमार बर्णवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही.
सभी ने मिलकर महासम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया और समाज में बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने का आह्वान किया.