Tuesday, Aug 12 2025 | Time 05:17 Hrs(IST)
झारखंड


शिकायतों के समाधान के लिए अब सरकारी कार्यालय के बाहर नहीं लगानी होगा लाइन

डीसी कोडरमा ने जिले वासियों को दी बड़ी सौगात
शिकायतों के समाधान के लिए अब सरकारी कार्यालय के बाहर नहीं लगानी होगा लाइन

प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत


कोडरमा/डेस्क: जिले में सरकारी कार्यालय के कार्यों में लेटलतीफ और छोटे-छोटे विवाद से संबंधित मामले लेकर लोग न्याय की आस में कोडरमा जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित होने वाले उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंचते हैं. जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिले के दूरदराज के प्रखंडों से करीब 65 से 70 किलोमीटर की दूरी तय कर लोग जिला मुख्यालय अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखने पहुंचते हैं ताकि उन्हें न्याय मिल सके.


घर बैठे जिला मुख्यालय में दर्ज कर सकेंगे शिकायतें


उपायुक्त ऋतुराज शुरू से ही जन समस्याओं को लेकर गंभीर रहे हैं. शिकायत प्राप्त होने के तुरंत बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय पर शिकायतों की जांच के बाद निष्पादन के निर्देश दिए जाते हैं. हालांकि अब लोगों के शिकायते ओर समस्याओं की पहुंच जिला प्रशासन तक आसानी से पहुंचने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने मीटा पोर्टल की शुरुआत की है. जिसका उद्देश्य प्राप्त शिकायतों पर समय पर कार्रवाई के लिए निगरानी और प्रभावी कदम उठाना है.


शिकायत की प्रकृति के अनुसार तीन श्रेणियां में विभाजित कर होगा समाधान


उपायुक्त ने बताया फिलहाल प्रत्येक जनता दरबार में जिलेवार से 30 से 35 आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा आमजनों के शिकायतों को तीन श्रेणियां में बांटा गया है. जिसमें अर्जेंट श्रेणी में प्राप्त शिकायत को 7 दिनों के भीतर, मॉडरेट श्रेणी के शिकायत प्राप्त होने पर 14 दिनों के भीतर और नॉर्मल श्रेणी के शिकायत प्राप्त होने के 90 दिनों के भीतर इसे निष्पादित करने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने बताया कि लोगों से शिकायत प्राप्त होने के बाद इसे मीटा पोर्टल पर अपलोड किया जाता है. इसके बाद संबंधित कार्यालय को ऑनलाइन के माध्यम से अग्रसारित किया जाता है. इसके बाद संबंधित कार्यालय प्रधान शिकायत के प्राकृक्तिक के अनुसार निर्धारित समय के भीतर पोर्टल में प्रतिवेदन अपलोड करते हैं. प्रतिवेदन का अवलोकन के उपरांत संतोषजनक पाए जाने पर शिकायतकर्ता को सूचित करते हुए शिकायत को निष्पादित कर दिया जाता है.


ऑनलाइन शिकायत दर्ज के साथ घर बैठे देख सकेंगे स्टेटस


उपायुक्त ने बताया कि कोडरमा जिले से संबंधित शिकायतों को लेकर आम नागरिक कोडरमाडीएम डॉट इन वेबसाइट के माध्यम से यूजर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत घर बैठे ऑनलाइन अपनी शिकायतें जिला प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं. शिकायत सबमिट होने के बाद उन्हें कंप्लेंट आईडी मिलेगा. जिसके माध्यम से शिकायतकर्ता समय-समय पर शिकायतों पर की जा रही कार्रवाई से संबंधित अपडेट ऑनलाइन देख सकेंगे. इस पोर्टल पर अभी तक 1535 शिकायतें दर्ज की गई है. जिसमे सड़क निर्माण विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला पशुपालन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बाल संरक्षण पदाधिकारी, प्रखंड के अंचल कार्यालय, पंचायती राज विभाग, उत्पाद कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भवन निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग कृषि विभाग, सिविल सर्जन कार्यालय, नगर परिषद समेत जिले के जिला और प्रखंड स्तर के विभिन्न कार्यालय से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई गई है. प्राप्त शिकायतों पर निर्धारित समय सीमा के भीतर उचित कार्रवाई के लिए संबंधित कार्यालय को ऑनलाइन अग्रसरित किया गया है.

अधिक खबरें
झारखंड प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को किया गया आरोप मुक्त, देखें डिटेल्स
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 10:02 PM

गिरजा नन्द किस्कू, झा0प्र0से0 (कोटि क्रमांक-509/20), तत्कालीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बाघमारा का नाम आपराधिक सूची से विलोपित किया गया है.

नेमरा पहुंचे पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, दिवंगत शिबू सोरेन को अर्पित की श्रद्धांजलि
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 9:24 AM

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता नेमरा पहुंच कर दिवंगत शिबू सोरेन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कल्पना सोरेन से मुलाक़ात की.

गावां बस स्टेंड में कचरा व गंदगी फेंके जाने पर लोगों ने जताई आपत्ति, दुर्गंध से परेशान हैं लोग
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 9:18 PM

गावां बस स्टैंड परिसर में लोगों के द्वारा कचरा फेंकने व गंदगी फैलाए जाने पर लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. सोमवार को आसपास के ग्रामीण जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी के साथ बस स्टैंड पहुँचे व आक्रोश व्यक्त किया. लोगों का कहना था कि

नेमरा पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 9:10 PM

उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के रामगढ़, नेमरा स्थित पैतृक आवास पहुंचकर स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस विकट दुःख को सहन करने शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. मौके पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की.

फरार नक्सली पाण्डे मांझी को गिरफ्तार कर पेंक नारायणपुर थाना की पुलिस ने भेजा जेल, जमुनिया गांव से हुई गिरफ्तारी
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 9:10 PM

पेंक नारायणपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर फरार नक्सली पाण्डे मांझी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इसके खिलाफ पेक नारायणपुर थाना में नक्सली घटना से संबंधित स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा निर्गत था. जिसकी तलाश पुलिस को लगभग दस