Tuesday, Aug 12 2025 | Time 05:23 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में स्टेडियम से स्किल-सेंटर तक वादों का खेल! युवाओं से छीना जा रहा सुनहरा भविष्य

हजारीबाग में स्टेडियम से स्किल-सेंटर तक वादों का खेल! युवाओं से छीना जा रहा सुनहरा भविष्य
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क: झारखंड का यह जिला खेल और कौशल विकास की दिशा में कई घोषणाओं और योजनाओं का गवाह बना है, लेकिन हकीकत में तस्वीर बेहद निराशाजनक है. मैदान सूने हैं, स्विमिंग पूल गंदगी से अटे पड़े हैं और करोड़ों रुपये की लागत से बने सेंटर बंद पड़े हैं. सरकारी वादे और योजनाएं यहां के युवाओं के सपनों पर भारी पड़ रही हैं, वादों और आंकड़ों का खेल हजारीबाग में कुछ प्रशिक्षण केंद्र सक्रिय हैं, जिनमें सैकड़ों युवाओं को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट मिला है.

 

50 करोड़ रुपये की लागत से बना साई सेंटर जिले की सबसे बड़ी विफलताओं में गिना जा रहा

आंकड़े बताते हैं कि सौ से अधिक बैच नामांकित हुए और कई युवाओं को रोजगार भी मिला, लेकिन जिले की वास्तविक आवश्यकता के मुकाबले यह बहुत कम है. संत कोलम्बा कॉलेज जैसे संस्थानों में जिम, डीवीसी में स्विमिंग पूल, एथलेटिक्स ट्रैक, टेनिस और बास्केटबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं हैं, मगर इनका उपयोग सीमित खिलाड़ियों और आयोजनों तक ही रह जाता है. खेलो इंडिया और साई के तहत सिंथेटिक हॉकी टर्फ जैसी परियोजनाएं सूचीबद्ध हैं, लेकिन उनका क्रियान्वयन बेहद धीमा है. 50 करोड़ रुपये की लागत से बना साई सेंटर जिले की सबसे बड़ी विफलताओं में गिना जा रहा है. मात्र तीन साल संचालन के बाद इसे बंद कर दिया गया. कारण बताया गया कि शहर से दूरी होने के कारण खिलाड़ी वहां नहीं ठहरते थे, लेकिन इतना भारी निवेश करने के बाद सेंटर को बंद करना होनहार खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी है.

 

गंदगी में तैरता स्विमिंग पूल

हजारीबाग तैराकी संघ के सचिव प्रह्लाद सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन ध्यान दे तो यहां से राष्ट्रीय स्तर के तैराक निकल सकते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि डीवीसी का स्विमिंग पूल कूड़े-कचरे का अड्डा बन चुका है. तत्कालीन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के कार्यकाल में एनटीपीसी के सीएसआर फंड से आधुनिक पूल बनने की योजना तत्कालीन उपायुक्त के ट्रांसफर के बाद अधर में लटक गई. निजी क्लबों में पूल मौजूद हैं, लेकिन गरीब और प्रतिभाशाली तैराकों के लिए वे सुलभ नहीं हैं.

 

खेल प्रतिभा, पर अवसर नहीं

एथलेटिक्स झारखंड के टेक्निकल चेयरमैन मो. अनवर बताते हैं कि जूनियर स्तर पर हजारीबाग के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. क्योंकि यहां रेजिडेंशियल सेंटर और बोर्डिंग की सुविधा है. लेकिन सीनियर स्तर पर कोई व्यवस्था न होने के कारण खिलाड़ी खेल छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं. यहाँ एक्सेलेंसी सेंटर का निर्माण सबसे जरुरी है. खिलाड़ियों को खेल में भविस्य भी दिखना चाहिए. वॉलीबॉल में हजारीबाग के सीनियर खिलाड़ी आल इंडिया सीबीएसी क्लस्टर में बेहतरीन प्रदर्शन किये है. कुश्ती, शूटिंग व फुटबॉल में अधूरी सुविधाएं खिलाड़ियों की राह रोक रही हैं. सुधार की राह: हजारीबाग में अगर खेल व खिलाड़ियों को एक नहीं राह व पहचान देनी है तो माहवारी/त्रैमासिक स्पोर्ट्स लीग आयोजित करने होंगे ताकि प्रतिभा की पहचान हो सके. प्रशिक्षित कोच और अपस्किलिंग प्रोग्राम से ट्रेनिंग क्वालिटी में सुधार करना होगा. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से स्किल ट्रेनिंग का विस्तार करना होगा. स्थानीय उद्योगों और कंपनियों से खिलाड़ियों को रोजगार व स्पॉन्सरशिप देना होगा.

 

हजारीबाग की धरती में क्षमता की कोई कमी नहीं, कमी सिर्फ इरादों की है. अगर प्रशासन, शैक्षणिक संस्थान और निजी क्षेत्र मिलकर ठोस कदम उठाएं, तो आने वाले वर्षों में यह जिला देश के खेल और कौशल मानचित्र पर स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो सकता है. वरना यहां की आने वाली पीढ़ी सिर्फ खंडहर स्टेडियम और बंद स्किल-सेंटर की कहानियां सुनती रह जाएगी. 

 


अधिक खबरें
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 11वां अंचल सम्मेलन सम्पन्न, कटकमसांडी अंचल सचिव बने साथी श्रीकांत मेहता
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 7:29 PM

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 11वां अंचल सम्मेलन कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम लुपुंग के विवाह मंडप में झंडा तोलन एवं शहिद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर आरंभ हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड माधो राम ने की.

रक्षाबंधन पर ‘जीवन की डोर’ थामे रक्तवीर, थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए लगा विशेष रक्तदान शिविर
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 7:13 PM

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए 10 अगस्त को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का उद्देश्य

इनरव्हील क्लब हजारीबाग में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का आधिकारिक दौरा, सेवा और जागरूकता से सजा दिन
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 6:58 PM

इनरव्हील क्लब हजारीबाग में डिस्ट्रिक्ट 325 की चेयरमैन रश्मि गुप्ता का आधिकारिक दौरा आयोजित किया गया. रश्मि गुप्ता का आगमन गिरीडीह से हुआ और कार्यक्रम की शुरुआत आर्श कन्या विद्यालय में स्थापित इको बेंच के उद्घाटन से हुई.

झारखंड के बरकट्ठा प्रखंड में जान हथेली पर रख स्कूल जाते बच्चे, पुलिया के अभाव में नहर से होकर जाना पड़ता है
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 5:25 PM

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के शिलाड़ीह पंचायत अंतर्गत ग्राम तुर्कडीहा में अब तक विकास की किरण नहीं पहुंची है . ग्रामीण और नोनीहाल बच्चे जान जोखिम डालकर नदी पार करते हैं और रोजमर्रा की सामग्री व स्कूल जाने के लिए अपनी जान

चौपारण थाना प्रभारी की बड़ी सफलता, 91 किलो डोडा के साथ तस्कर गिरफ्तार
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 5:13 PM

पदभार ग्रहण करने के बाद चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने सोमवार सुबह अपनी पहली ही बड़ी कार्रवाई में नशे के अवैध कारोबार पर जोरदार प्रहार किया. पुलिस ने 91.350 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर वाहन और मोबाइल जब्त किया.