न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जो घुमने के शौकीन होते हैं वो कहीं भी घूम लेते हैं. कुछ ऐसे ही शौकीन लोगों के लिए अमेरिका के कंपनी ने कुछ हट कर वेकेशन का यूनिक तरीका निकाला हैं. यह कंपनी लोगों को क्रूज पर ले जाती हैं. इस यात्रा पर लोग एक भी कपडा नही पहनते हैं. इस वर्ष भी 2026 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. अमेरिका का 'बेयर नेसेसिटिज' नाम की कंपनी इस टूर को आयोजित करती है और इसका नाम दिया गया है 'बिग न्यूड बोट'. इस ट्रिप पर जाने वाले लग्जरी क्रूज पर सवार होकर मियामी, फ्लोरिडी समेत तमाम जगहों की सैर करते हैं. इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 43 लाख रूपये हैं.
इस क्रूज का कांसेप्ट है स्वयं को नैचुरल रखना. क्रूज में सवार लोग बिना कपड़ों के खुली धुप का मजा लेते हुए, 11 दिनों तक विभिन्न आइलैंड्स की सैर करते हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह सेक्सुअलिटी के बारे में नहीं हैं. यह कंफर्ट, कॉन्फिडेंस और ऑथेंटिसिटी के बारे में हैं. कंपनी का विचार है कि अगर आप कुछ नही भी पहनते तो ही आप अपना सम्मान धारण करते हैं. 2026 में यह ट्रिप नौ से 20 फरवरी तक रहेगी. इसकी शुरुआत अमेरिका के मियामी से हॉग.
यह यात्रा एक नॉवेजियन क्रूज पर होगी. यह क्रूज आलिशान सुविधाओं से भरपूर है. इसमें 2300 यात्रियों के ठहरने का इंतजाम हैं. क्रूज पर 16 रेस्टोरेंट, 14 बार, बाउलिंग लेन्स, कसीनो, स्पा और गार्डन विला तक हैं. इसके अलावा दुनिया भर के स्वादिष्ट व्यंजन भी क्रूज में सवार लोगों को सर्व किये जाते हैं. इन सब के अलावा स्पा, हॉस्ट स्टोन मसाज, डिजाइनर बुटिक जैसी चीजें भी हैं.
अगर आपने इतना पढ़ कर यह सब सोच लिया कि इस क्रूज पर खुलेआम मस्ती होती हिगी तो थम जाईए. इस क्रूज पर कुछ खास नियम-कायदे भी बनाए गए हैं. जैसे डायनिंग हॉल में कपडे पहनना अनिवार्य है. कैप्टन के रिसेप्शन पर भी बिना कपड़ो के नहीं जाया जा सकता. इसी तरह कल्चरल परफॉरमेंस के दौरान और किसी बंदरगाह पर जहाज के रुकने पर भी कपडे पहनने की अनिवार्यता शामिल हैं. इसके बाद जो डांस फ्लोर्स और पूल्स वाले एरिया नो फोटो जोन की कैटेगरी में आती हैं. इसके अलावा अगर कोई अश्लील व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई का भी प्रावधान हैं. यहां तक कि उसे अगले बंदरगाह पर भी उतारा जा सकता हैं.
यह भी पढ़े: साउंडप्रूफ कमरे में छात्रों से दरिंदगी, हैवान टीचर को कोर्ट ने सुनाई 215 साल की सज़ा