न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- हर दस में से 8 महिला सफेद पानी के प्राब्लम से जूझ रही होती है. सफेद पानी महिलाओं से जुड़ी एक आम समस्या में से है. इसमें प्रायवेट पार्ट से व्हाईट डिस्चार्ज होता है, कई बार तो जलन, बदबु व खुजली जैसी समस्या भी उत्पन्न होती है. इसे आम बोलचाल भाषा में ल्यूकोरिया कहा जाता है. काफी महिलाएं शर्मिदंगी की वजह से इस समस्या को दूसरों के साथ शेयर नहीं कर पाती. लेकिन सफेद पानी की समस्या से जल्द ही निजात पाना जरुरी हो जाता है. आयुर्वेदिक नुस्खों के सहायता से आप व्हाईट डिसचार्ज से आराम पा सकते हैं.
वैसे तो ये समस्या आम है लेकिन अगर ज्यादा मात्रा में व्हाईट डिसचार्ज हो रहा हो और साथ में बदबु व खुजली हो रहा हो तो इस तरह का इंफेक्शन किसी गंभीर समस्या को तरफ इशारा करता है. कुछ घरेलु उपाए हैं जिसको अपना कर आप इस तरह की समस्या से निजात पा सकते हैं.
त्रिफला वाटर
आयुर्वेदिक डॉक्टर सुगंधा शर्मा ने बताया कि एक चम्मच त्रिफला चुर्ण को एक लीटर पानी में उबाल लें, जब पानी 750 मिली रह जाए तो पानी को ठंडा कर लें. फिर इसको छलनी में छल कर इससे सुबह शाम प्रायवेट पार्ट को साफ करें, ध्यान रहे इसमें किसी तरह का कोई धुलकण न जाए.
फिटकरी पानी
एक मग में आप छोटा सा फिटकरी की टुकड़े को भिगोकर भी उसे पानी में ही गलाने के बाद उस पानी से अगर प्रायवेट पार्ट को साफ किया जाए तो इससे समाधान मिल सकता है.
पीपल की छाल
बड़, पीपल या गूलर के पेड़ की छाल को पानी में रखने के बाद आप इस पानी से अपने प्रायवेट पार्ट को धोएं, इससे भी पानी की समस्या से राहत मिल सकती है.