न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जोमैटो के द्वारा 15 मीनट में फूड डीलिवरी करने वाली सर्विस पर रोक लगा दी है. बता दें कि ये सर्विस जोमैटो ने चालू करने के मात्र 4 महीने के अंदर ही चुपचाप हटाने का निर्णय ले लिया है. जोमैटो ऐप के लेंडिंग पेज में इस खबर को खूब वायरल किया जा रहा है. अब यह सर्विस बेंगलुरु, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई जैसे कई शहरों में नहीं मिलेगी.
हालांकि कंपंनी के द्वारा आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं है. ये भरोसा जताया जा रहा है कि जोमैटो इस सुविधा को पूरी तरह से बंद नहीं करेगा भले इसका कोई दूसरा एडिशन जारी करना पड़े. बता दें कि जोमैटो 2 किलोमीटर के दायरे में कुछ चुनिंदा रेस्तरां से रेडी-टू-ईट फूड भेजने का काम करती थी.
यह कोई पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार जोमैटो ने ये कदम उठाया है. इससे पहले भी 2022 में जोमैटो ने 10 मीनट वाली जोमैटो इंस्टेंट दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में चालू किया था पर 2023 तक ये सर्विस बंद कर दिया गया था. इसके बाद से जोमैटो एवरीडे के जरिए सर्विस दी जा रही थी.
शेयर बाजार में जोमैटो का नाम बदल कर इटरनल कर दिया गया है. इटरनल लिमिटेड ने बताया कि कंपनी गुरुवार, 1 मई, 2025 को शाम 5:00 बजे बैठक करेगी. इस बैठक में 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के परिणाम के बारे में चर्चा की जाएगी.