न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सोशल मीडिया में एक पोस्ट काफी चर्चा में है, इसमें जॉब संबंधित प्रोफाइल की बात कही जा रही है. इसमें अगर आपका चयन होता है तो 84 लाख रुपए तक की सैलरी मिल सकती है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस नौकरी पाने के लिए आपके पास कई तरह की डिग्रियां की होने की कोई जरुरत नहीं है. बस आपको घर का काम आना चाहिए. केल घर का काम जानते हैं तो आपको 84 लाख तक की नौकरी मिल सकती है. लेकिन आइए जानते हैं कि इस नौकरी में क्या खास बातें हैं औऱ किस तरह की सैलरी इसमें दी जा रही है. असल में दुबई की एक कंपनी ने जॉब के बारे में पोस्ट किया है जिसमें बताया गया है कि उसे हाउस मैनेजर के लिए एक कैंडिडेट की तलाश है उम्मीदवार को अबूधाबी औऱ दुबई के वीआईपीज के लिए काम करने होंगे. इसके लिए 7 लाख रुपए हर महीने दिए जाएंगे.
रॉयल मेशन अपने पोस्ट में लिखा है कि 'Job Opportunity: फुल टाइम हाउस मैनेजर. तुरंत हायरिंग. इस पोस्ट को लेकर यूजर्स की बड़ी संख्या में कमेंट आ रहे हैं. जिनका कहना है कि वे इस काम के लिए अपना नौकरी छोड़ सकते हैं. हाउस मैनेजर को घर की रोजमर्रा जिंदगी के काम को देखना होगा. घर के मैनेजमेंट का जानकारी रखनी होगी. सभी काम सूचारू रुप से हो रहा है कि नहीं इसपर ध्यान रखना होगा.
पोस्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि "उम्मीदवारों के पास ऑर्गेनाइजेशनल स्किल,अलग-अलग कामों का प्राथमिकताओं से करवाने की क्षमता होनी चाहिए. इसके साथ एजेंसी ने डिटेल भी जारी की है लेकिन कॉल करने से बचने को भी कहा जा रहा है चुंकि इसको लेकर काफी कॉल भी आ रही है. बतातें चले कि इस एजेंसी को हाउसहोल्ड सर्विस रिक्रूटमेंट के लिए जाना जाता है.