देश-विदेशPosted at: अगस्त 20, 2025 न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म कर जाकिर खान ने जीता दिल, बने पहले हिंदी कॉमेडियन
Zakir Khan New York Performance: फैंस से लेकर सेलेब्स ने जमकर की तारीफ

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारत के मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान ने हाल ही में अमेरिका के न्यूयार्क में अपना परफार्मेंस देकर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. अमेरिका में इतने बड़े भीड़ के सामने हिंदी में परफार्म करने वाले जाकिर खान पहले कॉमेडियन बन गए हैं. सोशल मीडिया में लोग जाकिर खान के इस कारनामें की बड़ी सराहना कर रहे हैं. भारत के मशहूर स्टैंडप कॉमेडियन ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. जाकिर खान ने न्यूयार्क के प्रतिष्ठित मेडिसन स्कावयर गार्डन में हिन्दी में परफार्मेंस देकर वहां के दर्शकों का तो दिल जीता ही साथ में पूरे भारत का भी नाम रौशन किया है. ऐसा करने वाले वे पहले कॉमेडियन बन गए हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों जाकिर खान का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे ऑडियंस जाकिर के परफार्मेंस के बाद खड़े होकर तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. जाकिर खान ने अपने वीडियो को खुद अपना इंस्टाग्राम में शेयर करते हुए बड़ा अच्छा कैप्शन लिखा है.
जाकिर ने अपने कैप्शन में लिखा है कि “मैडिसन स्क्वायर गार्डन में खड़े होकर मिनटों तक तालियां बजने लगीं।” जाकिर खान के इस पोस्ट में उनके फैंस के साथ साथ कई सेलेब्स भी रियेक्ट किया और जमकर तारीफें भी की.