न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर 12.14 बजे एक पुराना जर्जर मकान जमींदोज हो गया. इस दो मंजिला मकान के ढह जाने से 3 लोगों के मौत की खबर आ रही है, वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. बचाव कार्य जारी है. इस बीच मलबे से निकालकर तीन लोगों को एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय लोगों का दावा है, मलबे में कुछ और लोग दबे हुए हैं. हादसा दरियागंज के सद्भावना पार्क, घटा मस्जिद, रिंग रोड पर हुआ है। बचाव कार्य के लिए और टीमें मौके पर पहुंच रही हैं.
यह भी पढ़ें: संथाली भाषा की ओलचिकी लिपि को संसद में मिला सम्मान, चम्पाई सोरेन ने दिल से जताया पीएम मोदी, लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला का आभार