न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उस वक्त लोगों के होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि सड़कों पर कुछ लड़के अपने सिर और शरीर पर खून से लथपथ पट्टियां बांधे और हाथों में डंडा लिए घूम रहे है. लोग उन लड़कों के गेटअप देखकर घबरा गए और उन्होंने इसकी खबर पुलिस को दे दी. फिर क्या था..पुलिस ने आम लोगों के बीच भय और आक्रोश फैलान के आरोप में एक-एक करके कुल 6 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.
युवकों को हैरानी भरी नजरों से देख रहे थे लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी युवक फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के कैरेक्टर की नकल कर रहे थे. सभी युवक अपने सिर और शरीर पर लाल रंग से सनी पट्टी बांध हुए और हाथों में डंडा लेकर बाजार साथ ही सड़कों पर टहल रहे थे इस दौरान जब लोगों की नजर इन युवकों पर गई तो वे उनके गेटअप देखकर घबरा गए. जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इस मामले में जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी युवक यूट्यूबर्स हैं.
बता दें, यह पूरा मामला बुलंदशहर का है इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं. जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ चार-पांच लड़कें फिल्मी स्टाइल में अपने सिर और बॉडी पर लाल रंग की पट्टियां बांधकर टहल रहे है. वे अपने हाथों में डंडा भी लिए हुए दिख रहे है. इस बीच उन युवकों को आस-पास में मौजूद लोग और बच्चे घबराते हुए हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं.
चालान करते हुए सभी को पुलिस ने भेजा जेल
बताया जा रहा है कि सभी युवक यूट्यूबर्स है और वे सभी Reel बनाने के मकसद से इस तरह का गेटअप लिए खुले सड़कों और बाजार में घूम रहे थे. तभी उन्हें देखकर किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. वहीं मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लड़कों को पकड़ लिया. पुलिस सभी युवकों को थाने लेकर पहुंची और चालान करते हुए सभी को जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान रोबिन कुमार, अमन कुमार, कुशल कुमार, अंकुश मीणा, शिवा कुमार और सचिन मीणा के रुप में हुई है. सभी युवक अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी है.
जानें, मामले में पुलिस ने क्या कहा
इस मामले में कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जानकारी दी कि कुछ युवक कस्बा डिबाई में अपने शरीर पर लाल रंग का बैंडेज बांधकर घूम रहे थे, जिससे लोगों को लगे कि वो खून है. इसके साथ ही वे हाथों में डंडा लेकर घूम-घूमकर Reel बना रहे थे. हालांकि इन युवकों के इस गेटअप को देखकर लोगों के बीच घबराहट का माहौल पैदा हो गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी युवकों को हिरासत में लिया और उन्हें जेल भेज दी. आगे पुलिस ने बताई कि सभी आरोपियों के खिलाफ Cr PC की धारा 151, 107 और 116 के तहत कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार किए गए सभी युवक यूट्यूबर्स है जो डिबाई क्षेत्र के बाजार में लोगों के बीच भय और दहशत का माहौल फैला रहे थे.