न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक भारतीय यूट्यूबर व ब्लॉगर की गिरफ्तारी की सूचना सामने आ रही है बता दें कि ब्लॉगर व ट्रैवलर ज्योति मलहोत्रा पर पाकिस्तान हाइकमीशन के द्वारा जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ज्योति मलहोत्रा 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी, एक पाकिस्तानी उच्चआयोग के एक कर्मचारी एहसान उर रहीम दानिश के संपर्क में आई थी. दोनों के घनिष्ट संबंध भी हो गए थे. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ज्योति यूट्यूब के साथ सथ इंस्टा पर भी अपना आईडी बना रखी है जिसमें पाकिस्तान ट्रिप के कई वीडियो डाल रखे हैं. इंस्टा में एक वीडियो डाल रखी है जिसमें लिखा हुआ है इश्क लाहौर.
इंस्टाग्राम हैंडल में पाकिस्तान से जुड़े कई पोस्ट
ज्योति के इंस्टाग्राम हैंडल पर पाकिस्तान से जुड़े कई सारे रील्स और वीडियो पोस्ट किए गए हैं. पाकिस्तान में बनाए गए ट्रैवलॉग से जुड़े रील्स और वीडियो के माध्यम से ज्योति ने वहां की कई पॉजिटिव चीजें दिखाने की कोशिश की है. ऐसे में ज्योति पर एक सोशल मीडिया पर्सनाल्टी के रूप में उसके प्रभाव का विदेशी एजेंटों द्वारा खुफिया और प्रचार उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है.
6 लोगों के लिस्ट में दानिश का नाम
पाकिस्तानी उच्च आयोग के स्टाफ दानिश को जासूसी में शामिल होने के लिए 13 मई 2025 को ही अवांछित शख्स घोषित किया गया था. और साथ ही देश छोड़ने का आदेश भी दिया था. हरियाणा की रहने वाली ज्योति हमेशा से दानिश के संपर्क में रहती थी. बता दें कि ज्योति मलहोत्रा के उपर बीएनएस के धारा 152 व आधिकारिक गोपनियता अधिनियम 2023 की धारा 3,4,5 लगाए गए हैं. ट्रैवलर व ब्लोगर के उपर आरोप लगाया जा रहा है कि उसने पाकिस्तान हाईकमीशन के माध्यम से 2023 में वीजा पर पाकिस्तान यात्रा की थी. पाकिस्तानी उच्च आयोग के एक कर्मचारी के दानिश के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच घनिष्ट संबंध बन गए थे. ज्योति उन 6 लोगों के लिस्ट में शामिल हैं जो खुफिया एजेंसी की सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया जिसमें पाक खुफिया संचालकों को जानकारी दी गई.