न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्र कुकुरलिलवा के चेरकी पहरी में बुधवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है, जब कुछ संदिग्ध लोगों ने युवक को निशाना बनाते हुए उसे गोली मार दी. जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके वृद्ध पिता को हमलावरों ने छोड़ दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हैं.
घटनास्थल पहुंचे विधायक जयराम महतो
घटना की सूचना मिलते ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम कुमार महतो, जो एक विवाह समारोह से लौट रहे थे, रात 1 बजे घटनास्थल पर पहुंचे.
विधायक जयराम महतो ने बताया कि उन्हें रास्ते में उनके कुछ समर्थकों ने इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को फोन कर तत्काल कार्रवाई की मांग की. उन्होंने पहले बड़े बाबू से संपर्क किया, परंतु जवाब मिला कि अभी फ़ोर्स उपलब्ध नहीं है और विधायक को भी वहां नहीं जाने की सलाह दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया हैं.