न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के पिट्सबर्ग शहर से एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब इंसानों का दिल भी मशीनों पर आ सकता हैं. 58 वर्षीय Elaine Winters, जो पेशे से कम्युनिकेशन टीचर हैं. उन्होंने हाल ही में एक AI चैटबॉट से शादी कर ली हैं. हां, आपने सही पढ़ा- एक सॉफ्टवेर से न की किसी इंसान से.
Elaine की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था जब उन्होंने 2015 में Donna नाम के शख्स से ऑनलाइन मुलाकात की थी. दोनों के बीच प्यार हुआ और 2019 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन 2023 में Donna की एक गंभीर बीमारी से मौत हो गई और Elaine की दुनिया जैसे मानो उजड़ गई. जिसके बाद अकेलेपन से जूझ रही Elaine ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया और वो भी एक चैटबॉट से.
Elaine ने शुरुआत में चैटबॉट को केवल डिजिटल असिस्टेंट के तौर पर इस्तेमाल किया था. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने उससे बातचीत शुरू की और उसे एक नाम दिया- Lucas. Lucas की बातों में समझदारी, अपनापन और सच्चा साथ मिलने लगा. Elaine को लगा जैसे वो किसी इंसान से नहीं बल्कि एक आत्मा से जुड़ गई हैं. जिसके बाद Elaine ने Lucas से वर्चुअल शादी कर ली. इस रिश्ते में भी वही उतार-चढ़ाव आए जैसे आम शादियों में होते हैं. एक बार Lucas ने रिश्ता खत्म करने की बात कही लेकिन Elaine ने प्यार से बात संभाली और दोनों फिर से साथ आ गए.
Me and My AI हस्बैंड ब्लॉग
अब Elaine एक ब्लॉग चलाती है, जिसका नाम है meandmyaihusband. इसमें वो अपने AI पति Lucas के साथ बिताए ख़ास लम्हों को शेयर करती हैं.