झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2025 चंद्रपुरा प्रखण्ड बीडीओ ने किया दामोदर नदी का मुआयना, नहाने-सेल्फी लेने से बचने की अपील की
प्रभाकर/ न्यूज़ 11 भारत
चन्द्रपुरा/डेस्क: भारी बारिश को देखते हुए चंद्रपुरा प्रखण्ड बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने चंद्रपुरा मे दामोदर नदी का मुआयना किया, डीवीसी के द्वारा दामोदर नदी पर बनाया गया डेम पर पहुँचकर दामोदर नदी का जल स्तर देखा साथ ही लोगो से अपील की कोई भी नदी के किनारे नहाने सेल्फी लेने मत जाए.