झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2025 चंदनकियारी में प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त लेकर लापता हुए लाभुक
राशि वापसी की प्रशासन कर रहा तैयारी

ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11
चंदनकियारी/डेस्क: वर्ष 2016 से 2022 के बीच प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रथम किस्त की राशि का भुगतान लेकर लापता हुए लाभुकों की तलाश अब जिला प्रशासन को है. जिन्होंने राशि के उठाव के बाद न तो आवास निर्माण के कार्य को पूर्ण करने या न ही उक्त सरकारी राशि की वापसी को राजी है. इस संबंध में प्रखंड प्रशासन द्वारा उक्त लाभुकों के नदारद रहने की सूचना संबंधित प्रतिवेदन पूर्व में भी भेजा जा चुका है. अब उक्त प्रक्रिया में जिला प्रशासन की जांच को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा ने अमायनगर पंचायत के पालकुदरी निवासी श्रीराम मोदी,
बोरियाडीह पंचायत के दीपक दास,चंद्रा पंचायत के अघनू मरांडी व मलिंद मोदी, सहारजोरी पंचायत के बरकामा निवासी अर्जुन देवी समेत सिमुलिया पंचायत के सविता देवी द्वारा उठाव की गई राशि से संबंधित जांच की. बीडीओ अजय वर्मा ने बताया कि उक्त लाभुकों द्वारा 2016 से 2022 के बीच पीएम आवास की राशि का उठाव कर कार्य पूर्ण नही किया. अब राशि वसूली की प्रक्रिया करने के लिए उक्त नामित लाभुकों के गांव में नही होने की लगातार जानकारी मिल रही है.