ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11
चंदनकियारी/डेस्क: लगातार बारिश के कारण प्रखंड के ग्रामीणों द्वारा मोदीडीह गांव व मुर्राबाद गांव के बीच जोड़िया में बनाई बांस का पुल बुधवार की रात ढह गया. जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क टूटने के साथ ही उदलबनी, भगाबांध,मोदीडीह,चंद्रा आदि गावों के लोगों का उत्तरी क्षेत्र से संपर्क टूट गया. ऐसे में इलेक्ट्रोस्टील वेदांता के कामगार व स्कूली विद्यार्थियों समेत ग्रामीणों का आवागमन अब कठिन होकर कई किलोमीटर की दूरी तय करने की मजबूरी हो गई.
बांस से बनाई गई उक्त पुल का निर्माण ग्रामीणों द्वारा राहगीरों के जरूरत को देखते हुए बनाया गया था. ताकि आमजनो के आवागमन को सुलभ बनाया जा सके. हालांकि उक्त रास्तों पर भारी आवागमन को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा बगल में ही उच्चस्तरीय पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जो बनने में फिलहाल सालभर का समय लग सकता है..