न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगस्त 2025 की शुरुआत के साथ ही आपकी जेब से जुड़ी कुछ अहम चीजें बदलने जा रही हैं. ये बदलाव क्रेडिट कार्ड, LPG, UPI, CNG-PNG, बैंक हॉलिडे और ATF यानी एयर टर्बाइन फ्यूल से जुड़े हुए है, जिनका सीधा असर आपकी मंथली बजट पर पड़ेगा. ऐसे में जरुरी है कि आप पहले से इन नए नियमों को जान लें ताकि वित्तीय प्लानिंग बिगड़े नहीं. आइए जानते है कौन-कौन से है वो 6 बड़े बदलाव जो 1 अगस्त से लागू हो सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए झटका
अगर आप SBI कार्डधारक है तो सावधान हो जाइए. 11 अगस्त से SBI ने अपने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने का फैसला लिया हैं. पहले जहां SBI अपने ELITE और PRIME कार्ड धारकों को 50 लाख से 1 करोड़ रूपए तक का फ्री इंश्योरेंस देता था, अब यह सुविधा खत्म कर दी जाएगी. इसमें वे कार्ड शमिल है, जो UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, PSB, करुर वैश्य बैंक और अलाहाबाद बैंक के को-ब्रांडेड हैं.
LPG सिलेंडर की कीमत में संभावित बदलाव
हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता हैं. पिछली बार 1 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर के दाम 60 रूपए घटाए गए थे. अब उम्मीद की जा रही है कि इस बार घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में राहत मिल सकती हैं.
UPI यूज करने वालों के लिए नए नियम
अगर आप पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे UPI प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी हैं. 1 अगस्त से NPCI ने कुछ नए नियम लागू करने का फैसला किया है:
- एक दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे
- मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट्स की जानकारी दिन में सिर्फ 25 बार ही देख सकेंगे
- ऑटो पे ट्रांजेक्शन अब केवल तीन टाइम स्लॉट में ही प्रोसेस होंगे. सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे और रात 9:30 बजे के बाद
- फेल ट्रांजेक्शन का स्टेटस केवल दिन में तीन बार चेक कर सकेंगे, वह भी 90 सेकंड के अंतराल के बाद.
CNG और PNG की कीमतों में बदलाव संभव
अप्रैल 2025 के बाद से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं. आखिरी बार मुंबई में CNG 79.50 रूपए प्रति किलोग्राम और PNG 49 रूपए प्रति यूनिट पर पहुंचा था. अब अगस्त में एक बार फिर इनकी कीमतों में बदलाव संभव है, जिसका असर आपके ट्रैवल खर्च पर पड़ सकता हैं.
बैंक हॉलिडे की लिस्ट
अगस्त में कई त्योहार और खास अवसर आने वाले हैं, जिन पर बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी हैं. हालांकि छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए अपने राज्य की छुट्टियों की जानकारी पहले से ले लें ताकि जरूरी काम में कोई रुकावट न आए.
एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें भी बदलेंगी
1 अगस्त को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सिर्फ LPG ही नहीं बल्कि ATF यानी एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव करेंगी. इसका सीधा असर हवाई सफर करने वालों की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि एयर फ्यूल के दाम बढ़ते ही फ्लाइट टिकट महंगे हो सकते हैं.