Sunday, Jul 27 2025 | Time 02:29 Hrs(IST)
देश-विदेश


1 अगस्त से बढ़ सकता है आपका जेब खर्च! UPI, LPG समेत बदल रहे ये 6 बड़े नियम

1 अगस्त से बढ़ सकता है आपका जेब खर्च! UPI, LPG समेत बदल रहे ये 6 बड़े नियम

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: अगस्त 2025 की शुरुआत के साथ ही आपकी जेब से जुड़ी कुछ अहम चीजें बदलने जा रही हैं. ये बदलाव क्रेडिट कार्ड, LPG, UPI, CNG-PNG, बैंक हॉलिडे और ATF यानी एयर टर्बाइन फ्यूल से जुड़े हुए है, जिनका सीधा असर आपकी मंथली बजट पर पड़ेगा. ऐसे में जरुरी है कि आप पहले से इन नए नियमों को जान लें ताकि वित्तीय प्लानिंग बिगड़े नहीं. आइए जानते है कौन-कौन से है वो 6 बड़े बदलाव जो 1 अगस्त से लागू हो सकते हैं.
 
क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए झटका
अगर आप SBI कार्डधारक है तो सावधान हो जाइए. 11 अगस्त से SBI ने अपने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने का फैसला लिया हैं. पहले जहां SBI अपने ELITE और PRIME कार्ड धारकों को 50 लाख से 1 करोड़ रूपए तक का फ्री इंश्योरेंस देता था, अब यह सुविधा खत्म कर दी जाएगी. इसमें वे कार्ड शमिल है, जो UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, PSB, करुर वैश्य बैंक और अलाहाबाद बैंक के को-ब्रांडेड हैं.
 
LPG सिलेंडर की कीमत में संभावित बदलाव
हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता हैं. पिछली बार 1 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर के दाम 60 रूपए घटाए गए थे. अब उम्मीद की जा रही है कि इस बार घरेलू  LPG सिलेंडर की कीमत में राहत मिल सकती हैं.
 
UPI यूज करने वालों के लिए नए नियम
अगर आप पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे UPI प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी हैं. 1 अगस्त से NPCI ने कुछ नए नियम लागू करने का फैसला किया है:
 
  • एक दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे
  • मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट्स की जानकारी दिन में सिर्फ 25 बार ही देख सकेंगे
  • ऑटो पे ट्रांजेक्शन अब केवल तीन टाइम स्लॉट में ही प्रोसेस होंगे. सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे और रात 9:30 बजे के बाद
  • फेल ट्रांजेक्शन का स्टेटस केवल दिन में तीन बार चेक कर सकेंगे, वह भी 90 सेकंड के अंतराल के बाद.
 
CNG और PNG की कीमतों में बदलाव संभव
अप्रैल 2025 के बाद से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं. आखिरी बार मुंबई में CNG 79.50 रूपए प्रति किलोग्राम और PNG 49 रूपए प्रति यूनिट पर पहुंचा था. अब अगस्त में एक बार फिर इनकी कीमतों में बदलाव संभव है, जिसका असर आपके ट्रैवल खर्च पर पड़ सकता हैं.  
 
बैंक हॉलिडे की लिस्ट 
अगस्त में कई त्योहार और खास अवसर आने वाले हैं, जिन पर बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी हैं. हालांकि छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए अपने राज्य की छुट्टियों की जानकारी पहले से ले लें ताकि जरूरी काम में कोई रुकावट न आए. 
 
एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें भी बदलेंगी
1 अगस्त को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सिर्फ LPG ही नहीं बल्कि ATF यानी एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव करेंगी. इसका सीधा असर हवाई सफर करने वालों की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि एयर फ्यूल के दाम बढ़ते ही फ्लाइट टिकट महंगे हो सकते हैं.
 
 
अधिक खबरें
JPSC के पूर्व अध्यक्ष समेत तीन को CBI कोर्ट ने सुनाई 2-2 साल की सजा, दोषियों को कोर्ट ने जमानत भी दी
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 5:44 PM

धोखाधड़ी मामले में रांची सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) के पूर्व अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत तीन आरोपियों को सजा सुनाई है. धोखाधड़ी और साजिश रच कर 28.66 लाख के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का इन पर आरोप था। सीबीआई की विशेष अदालद ने जिन आरोपियों को सजा सुनाई है, उनमें जेपीएससी

झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे, गोरखपुर सांसद रविकिशन समेत 17 सांसदों को मिला संसद रत्न
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 5:27 PM

वर्तमान मॉनसून सत्र में झारखंड के लिए अच्छी खबर आयी है. झारखंड के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को संसद रत्न से सम्मानित किया गया है. बता दें कि देश भर के 17 सांसदों को संसद रत्न से यह सम्मान मिला है. इनमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सांसद रविकिशन, सुप्रिया सुले का भी नाम शामिल है. लोकसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ को जान से मारने की मिली धमकी
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 4:59 AM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी शुक्रवार को मोबाइल पर कॉल कर दी गई है. कारगिल दिवस के मौके पर संजय सेठ फिलहाल कारगिल के द्रास में है. फिलहाल इसकी जानकारी दिल्ली में दी गई है. बता दें कि पूर्व में भी संजय सेठ को मिल चुकी है धमकी।

अजब क्रूज की गजब कहानी! 2300 लोग रहेंगे साथ लेकिन बिना कपड़ों के.. बस एक शर्त
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 4:52 AM

अगर आप सोचते है कि क्रूज पर मस्ती, नाच-गाना और स्टाइलिश कपड़े ही सब कुछ है तो आप गलत हो सकते हैं. अगले साल एक ऐसा अनोखा क्रूज सफर शुरू होने वाला है, जिसमें 2300 यात्री बिना कपड़ों के यात्रा करेंगे लेकिन कुछ सख्त शर्तों के साथ. यह है द बिग न्यूड बोट ट्रिप, जिसे न्यूडिस्ट ट्रैवल कंपनी बेर नेसेसिटिज द्वारा नॉर्वेजियन पर्ल नामक क्रूज शिप पर आयोजित किया जा रहा हैं.

Bank Holiday August 2025: अगस्त महीने में छुट्टियों की बौछार! 16 दिनों तक बैंक बंद.. देखें पूरी लिस्ट
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 2:40 PM

अगर आप अगस्त 2025 में बैंक संबंधी कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, अगस्त महीने में बैंक कुल 16 दिनों तक बंद रहेंगे. राष्ट्रीय त्योहारों, स्थानीय पर्वों और सप्ताहांत की छुट्टियों के कारण इस महीने बैंकों में कामकाज काफी प्रभावित रहेगा.