न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सोचते है कि क्रूज पर मस्ती, नाच-गाना और स्टाइलिश कपड़े ही सब कुछ है तो आप गलत हो सकते हैं. अगले साल एक ऐसा अनोखा क्रूज सफर शुरू होने वाला है, जिसमें 2300 यात्री बिना कपड़ों के यात्रा करेंगे लेकिन कुछ सख्त शर्तों के साथ. यह है द बिग न्यूड बोट ट्रिप, जिसे न्यूडिस्ट ट्रैवल कंपनी बेर नेसेसिटिज द्वारा नॉर्वेजियन पर्ल नामक क्रूज शिप पर आयोजित किया जा रहा हैं.
बेयर-डाइस का 11 दिवसीय अनोखा सफर
यह खास क्रूज अगले साल 3 फरवरी को मियामी से रवाना हॉग और 11 दिनों की बेयर-डाइस यानी बिना कपड़ों की यात्रा पर निकलेगा. इस सफर में यात्रियों को बहामास के खूबसूरत ग्रेट स्टिरअप के सेंट लूसिया और सेंट मार्टेन जैसे आकर्षक द्वीपों का दीदार करने का मौका मिलेगा.बेर नेसेसिटिज का मुख्य उद्देश्य है कि लोग सोशल न्यूडीटी को लेकर सहज महसूस करें और इस अनोखे अनुभव का पूरी तरह आनंद ले सकें.
नियमों का पालन करना जरुरी
नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज शिप पर यात्रियों के मनोरंजन के लिए कई मजेदार गतिविधियां होंगी, जिनमें पैसेंजर टैलेंट शो और एलईडी पार्टी शामिल हैं. क्रूज में बॉलिंग एली, रॉक क्लाइंबिंग वॉल, 16 तरह के डाइनिंग ऑप्शन और 14 बार (एक व्हिस्की लाउंज भी) उपलब्ध हैं.
हालांकि इस रोमांचक यात्रा के कुछ कड़े नियम भी है:
- समुद्र में या बंदरगाह पर जब जहाज समुद्र में हो या किसी पोर्ट पर हो (लेकिन डॉक न किया गया हो) यात्री सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे डेक या बुफे में बिना कपड़ों के रह सकते हैं.
- डॉक होने पर जब जहाज किसी पोर्ट पर डॉक किया होगा तब सभी यात्रियों को कपड़े पहनने अनिवार्य होंगे, यहां तक की बालकनी में भी. जहाज के दोबारा रवाना होने और घोषणा होने के बाद ही आप फिर से बिना कपड़ों के हो सकते हैं.
- डाइनिंग रूम में खाना खाते समय हमेशा कपड़े पहनना जरुरी हैं.
- यदि कोई यात्री बिना कपड़ों के है और कहीं बैठ रहा है तो उसे बैठने से पहले कुछ कपड़ा बिछाना होगा.
- पूल और डांस एरिया में फोटोग्राफी की बिल्कुल अनुमति नहीं हैं.
- गलत तरीके से छूना या किसी भी प्रकार की अश्लील हरकतें पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. कंपनी ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जएगी.
2026 के लिए बुकिंग शुरू
बेर नेसेसिटीज में 2026 के लिए इस क्रूज ट्रिप की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी हैं. यह यात्रा नॉर्वेजियन पर्ल से 9 फरवरी, 2026 को मियामी से शुरू होगी और 11 दिन की राउंड ट्रिप होगी, जिसमें अरुबा, बोनायर, क्यूरासाओ, जमैका और ग्रेट स्टिरअप के द्वीपों की यात्रा शामिल हैं. इस अनोखे अनुभव के लिए कीमतें प्रति व्यक्ति $2,000 (लगभग ₹1.6 लाख) से शुरू हैं.