न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. गनीमत यह रही कि अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई हैं.
जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप के झटके केवल जम्मू-कश्मीर तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में भी इन्हें महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 33 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.14 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया हैं. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई हैं.